शाहजहांपुर: कांट में महिला की गर्दन काटकर हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर,अमृत विचार। थाना कांट के मोहल्ला नबीपुर प्रथम निवासी 40 वर्षीय महिला की शनिवार रात गर्दन काट कर हत्या कर दी गई। उसका शव घर से कुछ दूर बाग में बने कमरे में पड़ा मिला। सूचना पर थाना पुलिस के साथ ही एएसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सदर अखंड प्रताप सिंह और फॉरेंसिक और डॉग …

शाहजहांपुर,अमृत विचार। थाना कांट के मोहल्ला नबीपुर प्रथम निवासी 40 वर्षीय महिला की शनिवार रात गर्दन काट कर हत्या कर दी गई। उसका शव घर से कुछ दूर बाग में बने कमरे में पड़ा मिला। सूचना पर थाना पुलिस के साथ ही एएसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सदर अखंड प्रताप सिंह और फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम पहुंची। पुलिस टीम ने घटना से जुड़े साक्ष्य इकट्ठा किए। मामले में बेटे की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने मौके से महिला का मोबाइल भी कब्जे में ले लिया है।

नबीपुर प्रथम निवासी ओमवती (40) पति प्रमोद घर से बमुश्किल छह सौ मीटर की दूरी पर आम के बाग में झोपड़ी डालकर रह रही थी, बाग में खेत में उसने सब्जी आदि फसल बो रखी थी। रात वह बाग में लेटी हुई थी, पास में दूसरी चारपाई पर सास रामकोरा पत्नी रामदास भी लेटी हुई थी। रात करीब 11 बजे सास की आंख खुली तो देखा ओमवती अपनी चारपाई पर नहीं है, तब उसने इधर-उधर तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चला।

बाग में ही कुछ दूरी पर पड़े कमरे में जाकर टार्च की रोशनी से देखा तो ओमवती का शव पड़ा हुआ था, गर्दन धड़ से अलग थी। सास की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर रात में ही पुलिस फोर्स पहुंच गया और मौका मुआयना करने के साथ ही पुलिस ने घटना के खुलासे के साक्ष्य इकट्ठा किए। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। महिला ने बाग से पांच सौ मीटर दूरी पर एक सप्ताह पहले प्लाट खरीदा था, जिसका अभी बैनामा नहीं हुआ।

ओमवती के पति प्रमोद की वर्ष 2012 में घर के अंदर ही गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। सास रामकोरा की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज ओमवती और गांव के वसीम को जेल भेजा गया था। वसीम की जेल में बीमार रहने की वजह से मौत हो गई। महिला जमानत पर बाहर थी। ओमवती के तीन बच्चों में बेटा सनी(23), विजय(18), बेटी रोशनी(16) है। दोनों बेटों की शादी हो चुकी है। पुलिस अभी मामले की पड़ताल में जुटी है।

मृतका के बेटे की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है, मामले के खुलासे के लिए टीमें लगी हुईं हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।- वीके मौर्य, एसएसआई, कोतवाली कांट।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पं. रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती पर रोशनी से जगमगाया शहीद संग्रहालय

 

संबंधित समाचार