मास्टर माइंड जावेद अहमद उर्फ पंप की बेटी से भी हो सकती है पूछताछ: प्रयागराज पुलिस

मास्टर माइंड जावेद अहमद उर्फ पंप की बेटी से भी हो सकती है पूछताछ: प्रयागराज पुलिस

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को हुए बवाल के मास्टर माइंड जावेद अहमद उर्फ पंप की बेटी सारा अहमद से जरूरत पड़ने पर पुलिस पूछताछ कर सकती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि जावेद अहमद उर्फ पंप की बेटी सारा अली दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पढ़ती …

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को हुए बवाल के मास्टर माइंड जावेद अहमद उर्फ पंप की बेटी सारा अहमद से जरूरत पड़ने पर पुलिस पूछताछ कर सकती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि जावेद अहमद उर्फ पंप की बेटी सारा अली दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पढ़ती है।

प्रयागराज हिंसा में सारा की भूमिका की जांच की जा सकती है और जरूरत पड़ने पर दिल्ली पुलिस की भी मदद ली जा सकती है। शुरूआती पड़ताल में पता चला है कि सारा अपने पिता जावेद को समय समय राय मशविरा देती थी। अब यह जांच का विषय बन सकता है कि मशवरा किस विषय को लेकर दिया जाता था।

उन्होंने बताया कि सारा भी सरकार विरोधी प्रदर्शन में आगे रहती है। संप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे का काम करती है। प्रयागराज पुलिस अब दिल्ली पुलिस से बात कर रही है और उसके बाद सारा अहमद से पूछताछ करेगी। उसकी बेटी की इस पूरे घटनाक्रम में क्या भूमिका थी इस बारे में जानकारी ली जा रही है।

देश भर में जेएनयू से ही नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) तथा राष्टीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का विरोध प्रारंभ हुआ था। इस बीच प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि 37 लोगों के मकान की लिस्ट उनके पास है। पीडीए यह जांच करेगी कि उन मकानों और दुकानों के नक्शे पीडीए से पास है अन्यथा नहीं। अगर नक्शा पास नहीं है तो नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज में फिर दंगा भड़काने की कोशिश, शरारती तत्वों ने शिवलिंग पर चढ़ाया अंडा, जांच में जुटी पुलिस

ताजा समाचार

दुस्साहस : Loan देने बहाने गायिका को आफिस बुलाकर दुष्कर्म : Cold Drink में नशा देकर की घिनौनी हरकत
महाराष्ट्र के 9.7 करोड़ मतदाताओं में से 47,392 मतदाता शतायु, 18-19 आयुवर्ग के 22.22 लाख Voters
WI vs ENG 1st ODI : इविन लुईस की तूफानी बल्लेबाजी, वर्षा बाधित मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया 
औरैया में बाजार से घर जा रहे युवक को गाली-गलौज कर चाकू से किया प्रहार...इलाज के दौरान मौत
IND vs NZ 3rd Test : न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, डेवोन कॉन्वे के बाद कीवी कप्तान OUT
औरैया में युवक की गोली मारकर हत्या: आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा...जुआ में हार जीत को लेकर हुआ था विवाद