काशीपुर: आईटीआई के छात्र की लाठी डंडों से पीटकर हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। एक वर्ष पूर्व हुए झगड़े व पुलिस की मुखबिरी के शक में तीन युवकों ने अपने ही दोस्त पॉलिटेक्निक के छात्र की मारपीट कर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर तीनों आरोपियों के …

काशीपुर, अमृत विचार। एक वर्ष पूर्व हुए झगड़े व पुलिस की मुखबिरी के शक में तीन युवकों ने अपने ही दोस्त पॉलिटेक्निक के छात्र की मारपीट कर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आईटीआई थाना क्षेत्र के हेमपुर इस्माइल निवासी वीर सिंह चौधरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व उनके पुत्र योगेंद्र चौधरी उर्फ मोनू चौधरी का गांव के ही उसके दोस्त मनीष सैनी, हरनेक सिंह से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। कुछ समय बाद चुनाव के वक्त पुलिस ने हरनेक सिंह को तमंचे के साथ पकड़ कर जेल भेज दिया था। हरनेक सिंह को मोनू चौधरी पर शक था कि उसने ही पुलिस को तमंचे की सूचना दी है।

जिसके बाद वह मोनू से रंजिश रखने लगा। 10 जून की शाम करीब 7 बजे हरनेक सिंह, मनीष सैनी व एक अन्य युवक उसके पुत्र को घर से बुलाकर ले गए। जिसके बाद तीनों ने बहल्ला पुल के पास ले जाकर उसकी लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मृतक परिवार में इकलौता पुत्र था। वह बाजपुर में मैकेनिकल से आईटीआई कर रहा था। उधर, पुलिस ने आरोपी मनीष सैनी उर्फ देवकीनंदन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फरार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

संबंधित समाचार