मुरादाबाद : शहर में ट्रैफिक सिग्नल खराब, पुलिस के इशारों पर हो रहा यातायात का संचालन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश का महत्वपूर्ण जिला होने के बाद भी मुरादाबाद में ट्रैफिक व्यवस्था पुलिसकर्मियों के हाथों के इशारों से चल रही है। यातायात का संचालन करने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर नगर निगम ने लाल-हरे रंग की लाइटें लगवाई गईं थीं, लेकिन देखरेख के अभाव और सही योजना नहीं होने के …

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश का महत्वपूर्ण जिला होने के बाद भी मुरादाबाद में ट्रैफिक व्यवस्था पुलिसकर्मियों के हाथों के इशारों से चल रही है। यातायात का संचालन करने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर नगर निगम ने लाल-हरे रंग की लाइटें लगवाई गईं थीं, लेकिन देखरेख के अभाव और सही योजना नहीं होने के कारण वे पूरी तरह ठप हो चुकी हैं। जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

करीब आठ साल पूर्व ट्रैफिक को रफ्तार देने के लिए महानगर के हनुमान मूर्ति, पीएसी तिराहा, पीलीकोठी, कपूर कंपनी इंपीरियल तिराहा और डबल फाटक चौराहे पर नगर निगम ने ट्रैफिक सिग्नल लगवाए थे। इसके बाद लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब जिले की यातायात व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन होगा। मगर चंद महीनों बाद ही ट्रैफिक सिग्नल जवाब दे गए। एक-एक करके सभी चौराहों पर लगीं लाल-हरी लाइटें ठप हो गईं।
देखरेख की जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस की

महानगर के प्रमुख चौराहों पर नगर निगम द्वारा लगवाई गईं इन ट्रैफिक लाइटों के रख-रखाव की जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस की थी। मगर देखरेख के अभाव में लाइटें कबाड़ हो गईं। इस कारण हाइटेक तरीके से यातायात का संचालन का सपना चकना-चूर हो गया।

एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार ने बताया कि ट्रैफिक सिग्नल लाइटें नगर निगम के द्वारा लगवाई गईं थीं। इनके रख-रखाव की जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस की ही थी। मगर मुझे विरासत में यह ट्रैफिक लाइटें खराब ही मिली थीं। इस संबंध में हमने नगर निगम को पत्र भी लिखे, मगर कोई नतीजा नहीं निकला।

ये भी पढ़ें : सपा सांसद एसटी हसन बोले- देश में हिंसा के पीछे हो सकती है कोई महाशक्ति, वो नहीं चाहता भारत भी बने सुपरपावर

संबंधित समाचार