अमरोहा : बाइक में टक्कर मारने के बाद डीसीएम पलटी, चार लोग घायल
हसनपुर/सैदनगली/अमृत विचार। संभल मार्ग पर डीसीएम तथा बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में दो लोगों को रेफर कर दिया। शनिवार को जिला संभल के सुनवारी निवासी डीसीएम चालक दीपक पुत्र हरिद्वारी अपने साथी परिचालक अरुण पुत्र …
हसनपुर/सैदनगली/अमृत विचार। संभल मार्ग पर डीसीएम तथा बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में दो लोगों को रेफर कर दिया। शनिवार को जिला संभल के सुनवारी निवासी डीसीएम चालक दीपक पुत्र हरिद्वारी अपने साथी परिचालक अरुण पुत्र हेम सिंह के साथ डीसीएम से उझारी दूध लेकर जा रहा था। उनकी डीसीएम जैसे ही हसनपुर-संभल मार्ग पर स्थित कस्बा सैद नगली के निकट पहुंची तो सामने से आ रहे रहरा थाना क्षेत्र के गांव देहरी गुर्जर निवासी बाइक सवार कंचन पुत्र सतीश तथा गौरव पुत्र नन्हें को डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दूर जा गिरे। उधर, डीसीएम भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में बाइक तथा डीसीएम में सवार चार लोग घायल हो गए। मौके पर भीड़ जमा हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को हसनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने गौरव तथा दीपक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मामले में सैदनंगली थानाध्यक्ष अरिहंत कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि मामला अभी तक उनकी जानकारी में नहीं है। अगर तहरीर मिलती है, तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
हसनपुर। बाइकों की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल युवक की शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर खादर निवासी 33 वर्षीय राकेश पुत्र लखपत अपनी बाइक पर सवार होकर चार जून को हसनपुर से अपने गांव जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक हसनपुर-रहरा मार्ग पर पहुंची तो सामने से आ रही दूसरी बाइक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सहायता से घायल को नगर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर उपचार के लिए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।
मेरठ के एक अस्पताल में उपचार के दौरान घायल ने शनिवार की सुबह करीब तीन बजे दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मृतक के शव को लेकर हसनपुर पहुंचे। जहां हसनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने पीछे चार छोटे छोटे बच्चे छोड़ गया है। जिनमें दो बेटे तथा दो बेटी हैं। वहीं मृतक की मौत से पत्नी लक्ष्मी का रो-रो कर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बेटी ने खोली पिता के पाप की कलई, कटघर पुलिस ने किया कत्ल का पर्दाफाश
