रायबरेली: डीह थानाध्यक्ष के खिलाफ भाजपा नेताओं ने खोला मोर्चा, कार्यशैली पर खड़ा किया सवाल
रायबरेली। भाजपा के स्थानीय से लेकर बड़े नेताओं तक ने थानाध्यक्ष के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है । एसओ की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग नेताओं ने की है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव ने डीएम को पत्र लिखकर डीह थानाध्यक्ष को एक पक्षीय कार्य …
रायबरेली। भाजपा के स्थानीय से लेकर बड़े नेताओं तक ने थानाध्यक्ष के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है । एसओ की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग नेताओं ने की है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव ने डीएम को पत्र लिखकर डीह थानाध्यक्ष को एक पक्षीय कार्य करने और जनप्रतिनिधियों से गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
उनके अलावा दर्जनों भाजपा नेताओं ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को भी पत्र सौंपकर एसओ की शिकायत की है । जिसमे नेताओं ने थानाध्यक्ष पर बहुत गंभीर आरोप लगाए है।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: प्रभारी मंत्री की बैठक में हंगामा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नेता से हाथापाई, भाजपा नेताओं ने साधी चुप्पी
