कानपुर हिंसा: मास्टरमाइंड जफर हयात के करीबी के घर चला CM योगी का बुलडोजर, ध्वस्त की गई अवैध बिल्डिंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। 3 जून को हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ सीएम योगी की सरकार का एक्शन शुरू हो गया है। हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी के एक करीबी की बिल्डिंग जो स्वरूप नगर इलाके में है वहां पर प्रशासन ने बुलडोजर भेजा। कानपुर नगर निगम के अफसरों के मुताबिक घर की बिल्डिंग अवैध तरीके …

कानपुर। 3 जून को हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ सीएम योगी की सरकार का एक्शन शुरू हो गया है। हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी के एक करीबी की बिल्डिंग जो स्वरूप नगर इलाके में है वहां पर प्रशासन ने बुलडोजर भेजा।

कानपुर नगर निगम के अफसरों के मुताबिक घर की बिल्डिंग अवैध तरीके से बनी है और इसी वजह से उसे ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि कानपुर में हाशमी की देखरेख में पैगंबर पर टिप्पणी के मामले में जमकर हिंसा हुई थी।

3 जून को हुई हिंसा मुस्लिम संगठन नूपुर शर्मा के कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए बयान का विरोध कर रहे थे। इस दौरान हिंसा फैल गई थी।

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अब तक 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, पोस्टर में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ नाबालिग भी हैं। वहीं मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी को पुलिस ने लखनऊ के हजरतगंज से गिरफ्तार किया था।

पढ़ें- कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड जफर हाशमी समेत चार आरोपियों की रिमांड मंजूर, तीन दिन तक पुलिस करेगी पूछताछ

संबंधित समाचार