बरेली: तहसीलदार के घर जाकर भ्रष्टाचार के साक्ष्य जुटाएगी पुलिस
अमृत विचार, बरेली। गाटा संख्या सही करने के नाम पर तहसीलदार के अर्दली ने प्लाट मालिक से पांच लाख रुपये की मांग की थी। इसके बाद रुपये देने का वीडियो वायरल हो गया था। पुलिस ने इस मामले में तहसीलदार सदर और उसके अर्दली पर भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने इस मामले …
अमृत विचार, बरेली। गाटा संख्या सही करने के नाम पर तहसीलदार के अर्दली ने प्लाट मालिक से पांच लाख रुपये की मांग की थी। इसके बाद रुपये देने का वीडियो वायरल हो गया था। पुलिस ने इस मामले में तहसीलदार सदर और उसके अर्दली पर भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित के बयान दर्ज कर उससे सीडी ले ली है। जल्द ही पुलिस तहसीलदार के आवास पर पहुंचकर मामले की जांच करेगी।
वीर सावरकर नगर के रहने वाले सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर वीरेंद्र सिंह बिष्ट का आशुतोष सिटी में प्लाट था। उसकी गाटा संख्या गलत होने के कारण उसपर कुछ और लोगों ने कब्जा कर लिया था। गाटा संख्या सही करने के लिए उन्होंने सदर तहसीलदार शेर बहादुर सिंह से संपर्क किया था। इसके बाद उनके अर्दली ने उनसे काम करने के बदले पांच लाख रुपये की मांग की थी। यह रुपये वह तहसीलदार के घर पर देकर आए और इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया।
इसमें तहसीलदार का अर्दली अबरार रुपये गिनते हुए नजर आ रहा था। साथ ही वह यह भी कह रहा था कि साहब को पूरा रुपया चाहिए। वर्ना वह उसे डाटेंगे। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद अबरार और तहसीलदार पर भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज की थी। अब पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर उससे वीडियो की सीडी ले ली है। सीडी को जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है। अब जल्द ही पुलिस तहसीलदार के घर जाकर साक्ष्य संकलन करेगी।
श्वेता यादव, सीओ प्रथम-
शिकायतकर्ता के बयान दर्ज हो गए हैं। उसने एफआईआर का समर्थन किया है। उसकी दी गई सीडी की जांच कराई जा रही है। जल्द ही पुलिस की टीम तहसीलदार के घर जाकर साक्ष्य संकलन करेगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: अमर्यादित टिप्पणी करने पर डॉक्टर अतुल अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
