बाराबंकी: समुदाय विशेष के लोगों ने बंद रखी दुकानें, आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में शुक्रवार को समुदाय विशेष के लोगों ने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखें। ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का विशेष प्रभाव देखा गया। हालांकि सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। इस दौरान पुलिस अलर्ट मोड पर रही। कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, …

बाराबंकी। भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में शुक्रवार को समुदाय विशेष के लोगों ने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखें। ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का विशेष प्रभाव देखा गया। हालांकि सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। इस दौरान पुलिस अलर्ट मोड पर रही। कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, और न ही विरोध प्रदर्शन ही हुआ। दरियाबाद, रामनगर, सुबेहा, बदोसराय शहीद अधिकांश मुस्लिम इलाकों में समुदाय विशेष की दुकानें पूरी तरह बंद रहीं। शुक्रवार की सुबह 11 बजे अयोध्या मंडल के पुलिस महानिरीक्षक कविंद्र प्रताप सिंह ने जिले की पुलिस व्यवस्था का हाल जानने पहुंच गए।

इस दौरान उन्होंने दो घंटे तक जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स से कानून व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सभी अधिकारियों से फील्ड में उतरकर छोटी सी छोटी घटनाओं पर नजर बनाए रखने की हिदायत दी है।पुलिस की मुस्तैदी और सख्ती के चलते जुमे की नमाज सकुशल संपन्न हो गई। हैदर गढ़ कस्बे में शुक्रवार को मस्जिद के बाहर भारी पुलिस बल के साथ खंड विकास अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव व कोतवाली प्रभारी बृजेश वर्मा शांति व्यवस्था बनाए रखने में डटे रहे।

जहांगीराबाद में प्रभारी निरीक्षक के निगरानी में क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। कहीं से किसी प्रकार के प्रदर्शन की खबर नहीं आई। सिरौलीगौसपुर तहसील में सतर्कता को देखते हुए प्रशासन ने जुम्मे की नमाज के दौरान मस्जिदों पर पुलिस का भारी पहरा लगा दिया। जिससे क्षेत्र की सभी मस्जिदों में शांति पूर्वक नमाज अदा की गई। बदोसराय कस्बे के मुख्य चौराहे पर दमकल वाहन भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार खड़ा रहा।

इस दौरान समुदाय विशेष की दुकानें बंद रहीं। रामनगर तहसील में भी प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में क्षेत्र की ज्यादातर मस्जिदों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। इसके साथ पुलिस ने सतर्कता से जिले की सभी तहसीलों की मस्जिदों पर जुम्मे की नमाज सकुशल संपन्न कराई। कस्बे में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। शहर में मस्जिदों के अलावा सभी प्रमुख चौराहों पर भी पुलिस बल तैनात किया गया था।

खुद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक काफी समय तक नगर कोतवाली में ही जमे रहे। फतेहपुर, सुबेहा, जैदपुर, सूरतगंज सहित सभी स्थानों पर शांतिपूर्वक की नमाज अदा की गई। प्रयागराज में हुई हिंसात्मक घटना के बाद जिले मैं एक बात में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सभी थानों को सतर्कता बरतने तथा मुस्लिम धर्मगुरुओं के संपर्क में रहने की हिदायत दी गई है। फतेहपुर, बेलहरा, सूरतगंज, भटुवामउ, छेदा, कुर्सी, बड्डूपुर, घुंघटेर आदि स्थानों पर भी शान्ति बनाए रखने के लिए प्रशासनिक नमाज के समय मुस्तैद रहा।

आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला गिरफ्तार

थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत विशेष समुदाय के एक नवयुवक को अराजकता फैलाने वाली भ्रामक पोस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में स्थानीय प्रशासन ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना रामनगर के मोहम्मद सुहैल अख्तर सलमानी पुत्र मोहम्मद शमीम निवासी कस्बा रामनगर एक ने बृहस्पतिवार की देर शाम अराजकता फैलाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था।

यह भी पढ़ें:-एक्शन में योगी सरकार, पुलिस ने अब तक 116 प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार, लगाया जाएगा गैंगस्टर एक्ट

संबंधित समाचार