काशीपुर: पीएनबी लूट कांड – चौबीस घंटे बाद भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके बदमाश
काशीपुर, अमृत विचार। पीएनबी शाखा में दिनदहाड़े हुई लूट के मामले में चौबीस घंटे बाद भी बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। पुलिस टीमें क्षेत्र के अलावा यूपी में कई स्थानों पर दबिश दे रही है। घटना को अंजाम देकर फरार हुए बदमाश बैंक के सीसीटीवी फुटेज में हथियार ताने हुए साफ दिख रहे …
काशीपुर, अमृत विचार। पीएनबी शाखा में दिनदहाड़े हुई लूट के मामले में चौबीस घंटे बाद भी बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। पुलिस टीमें क्षेत्र के अलावा यूपी में कई स्थानों पर दबिश दे रही है। घटना को अंजाम देकर फरार हुए बदमाश बैंक के सीसीटीवी फुटेज में हथियार ताने हुए साफ दिख रहे हैं।
पुलिस अब तक विभिन्न मार्गों पर कई दर्जन सीसीटीवी फुटेज चेक कर चुकी है। हालांकि पुलिस ने गुरुवार की देर रात पीएनबी बैंक प्रबंधक प्रतिभा यादव की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की धारा 392 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दरअसल गुरुवार की शाम करीब पौने चार बजे मुरादाबाद रोड स्थित पीएनबी शाखा में घुसकर तीन हथियारबंद बदमाश दस लाख से अधिक लूट कर फरार हो गए हैं। अनाज मंडी नजदीक होने के कारण आढ़तियों, व्यापारियों व किसानों के खाते अधिक बताए गए हैं। घटना के समय बैंक प्रबंधक समेत सात कर्मचारी अपने-अपने काउंटरों पर काम कर रहे थे।
एक हथियारबंद बदमाश ने पहले काउंटर पर मौजूद कर्मी पर तमंचा दिया था। इसके बाद वह कैशियर की पीठ में तमंचा तान कर कैश लूट कर अपने साथियों के साथ फरार हो गया। सूचना पर एसएसपी, एसपी, सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एसटीएफ, एसओजी समेत पुलिस की कई टीमें गठित कर बॉर्डरों पर चेकिंग अभियान चलाया।
अब तक पुलिस विभिन्न स्थानों पर कई दर्जन सीसीटीवी कैमरे चेक कर चुकी हैं। साथ ही पुलिस की टीमें यूपी में दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। हालांकि पुलिस को मामले में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और कई संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है।
सीसीटीवी में एक बाइक पर भागते दिख रहे बदमाश
काशीपुर। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस टीम ने कई सीसीटीवी चेक किए गए हैं। पुलिस को जैसे-जैसे सुराग मिल रहे हैं, उसी के आधार पर पुलिस टीमें दौड़ रही है। उत्तराखंड समेत रामपुर, मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा समेत अन्य राज्यों में बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है। सर्विलांस के माध्यम से भी बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। यूपी के अलावा दिल्ली तक बदमाशों की तलाश की जा रही है।
टांडा तिराहा से लेकर केवीआर तक खंगाले सीसीटीवी
काशीपुर। बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीनों बदमाश पूरी तरह से बेखौफ नजर आए। बैंक के बाहर लगा कैमरा खराब होने के चलते पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस को तीनों बदमाशों के भागने की लोकेशन देखने के लिए दोनों साइडों के मुख्य मार्ग और गलियों के सीसीटीवी खंगालने पड़े। काफी प्रयास के बाद मुरादाबाद रोड मंडी के पास लगे सीसीटीवी में उनकी लोकेशन मिल सकी। जिसमें तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर भागते नजर आ रहे हैं। इसमें एक के पास बैग भी नजर आ रहा है। फुटेज हाईवे के पास तक दिखी है।में केवीआर के पास से हाईवे पर चढ़ते दिखे। इसके आगे उन्होंने शायद किसी कच्चे मार्ग का प्रयोग किया है। पुलिस टांडा से लेकर मुरादाबाद हाईवे तक तीस से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाल चुकी है।
पीएनबी काशीपुर की शाखा में लूट के मामले में एसटीएफ, एसओजी समेत पुलिस की छह टीमें उत्तराखंड समेत तीन राज्यों में दबिश दे रही हैं। मुखबिरों की भी मदद ली जा रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। कई संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है। शीघ्र ही आरोपियों को पकड़कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर
