Nupur Sharma Remark : बांग्लादेश तक पहुंचा बवाल, ढाका में लोगों ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

ढाका। नूपुर शर्मा के बयान पर बवाल अभी भी नहीं थमा है। जुमे की नमाज के बाद भारत के शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। वहीं बांग्लादेश की राजधानी ढाका में नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है। शुक्रवार की नमाज के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क पर उतरकर …

ढाका। नूपुर शर्मा के बयान पर बवाल अभी भी नहीं थमा है। जुमे की नमाज के बाद भारत के शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। वहीं बांग्लादेश की राजधानी ढाका में नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है। शुक्रवार की नमाज के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। नूपुर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भारत सरकार को भी घेरा। इसके बाद लोगों ने 16 जून को भारतीय दूतावास को घेरने की बात भी कही गई।

रांची में हिंसक प्रदर्शन
नूपुर शर्मा के विवादित टिप्पणी के खिलाफ और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर जुमे के नमाज के बाद  रांची में हिंसक प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन के दौरान फायरिंग की गई जिसमें 35 साल के व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य 7 घायल हो गए। वहीं बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन की गाड़ी पर हमला किया गया। प्रशासन ने पथराव, आगजनी और मौजूदा हालात को देखते हुए रांची शहर में कार्फ्यू लगा दिया है। साथ ही डीएम ने सभी से शांती बनाए रखने की अपील की है।

ये भी पढ़ें : जुमे की नमाज के बाद देशभर में बवाल, नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद पर प्रदर्शन

संबंधित समाचार