रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से 20 हजार की नगदी और दो मोबाइल चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहे भाई-बहन के कमरे से चोरों ने बीस हजार रूपये और दो मोबाइल चुरा लिये। पीड़ित भाई-बहन ने मामले की तहरीर संबंधित थाने में दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने …

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहे भाई-बहन के कमरे से चोरों ने बीस हजार रूपये और दो मोबाइल चुरा लिये। पीड़ित भाई-बहन ने मामले की तहरीर संबंधित थाने में दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ग्राम बग्घा, थाना खटीमा निवासी संजय ने एसएसपी को दिये अपने शिकायती पत्र में बताया कि वह शिवनगर में किराये के मकान में अपनी बहन के साथ पढ़ाई कर रहा है। 31 मई को जब वह लोग बाजार गये हुए थे। तभी उनके कमरे से चोरों ने बहन के पर्स और दो मोबाइल चुरा लिये। पर्स में 20 हजार रुपये और बहन के स्कूल के जरूरी कागजात थे। बताया कि उन्होंने ट्रांजिट कैंप थाने में मामले में तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि सीसीटीवी में चोर की पहचान भी हो चुकी है। मामले में एसएसपी ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार