रामनगर: प्रेमी की मौत के चलते थी सदमे में, मौत को लगाया गले
रामनगर, अमृत विचार। प्रेमी की मौत से आहत एक युवती ने खुद भी जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार तोगंचिंग सांगला उम्र 20 पुत्री चुमकुम चैंग निवासी तकन्यु टयूनसिंग नागालैण्ड स्पा की नौकरी के लिए रामनगर आई थी। वह रामनगर में ही किसी से स्पा की ट्रेनिंग ले रही थी। उसने छोई में कमरा …
रामनगर, अमृत विचार। प्रेमी की मौत से आहत एक युवती ने खुद भी जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार तोगंचिंग सांगला उम्र 20 पुत्री चुमकुम चैंग निवासी तकन्यु टयूनसिंग नागालैण्ड स्पा की नौकरी के लिए रामनगर आई थी।
वह रामनगर में ही किसी से स्पा की ट्रेनिंग ले रही थी। उसने छोई में कमरा किराए पर लिया था। बुधवार रात उसके प्रेमी ने किसी बात को लेकर नागालैंड में ही आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से वह भी बेहद आहत और तनाव में थी।
शुक्रवार सुबह उसने अपने कमरे के बाहर आत्महत्या कर ली। सुबह लोगों ने युवती का शव फंदे से लटकते देखा तो हड़कंप मच गया। मकान मालिक और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा है, मृतका के परिजन दिल्ली से रवाना हो चुके हैं।
