Norway Chess : शखरियार मामेदयारोव से हारे विश्वनाथन आनंद, मैग्नस कार्लसन को बढ़त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

स्टैवैगनर (नार्वे)। भारतीय स्टार विश्वनाथन आनंद के नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में खिताबी अभियान को आठवें दौर में अजरबैजान के शखरियार मामेदयारोव से हारने के बाद करारा झटका लगा, जबकि स्थानीय खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रेव को हराकर एकल बढ़त हासिल कर ली। After a very intense round, Magnus Carlsen is still …

स्टैवैगनर (नार्वे)। भारतीय स्टार विश्वनाथन आनंद के नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में खिताबी अभियान को आठवें दौर में अजरबैजान के शखरियार मामेदयारोव से हारने के बाद करारा झटका लगा, जबकि स्थानीय खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रेव को हराकर एकल बढ़त हासिल कर ली।

आनंद ने कार्लसन को हराकर पांचवें दौर के बाद बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन मामेदयारोव ने उन्हें केवल 22 चाल में हरा दिया। आनंद ने शुरू में ही गलती की जिसका मामेदयारोव ने पूरा फायदा उठाया। सातवें दौर के बाद दूसरे स्थान पर चल रहे आनंद इस हार के बाद 13 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं। इस बीच कार्लसन ने नियमित बाजी ड्रा छूटने के बाद आर्मगेडन (सडन डेथ टाईब्रेक) में वाचियर लाग्रेव को हराया।

कार्लसन के अब 15 अंक हैं जबकि मामेदयारोव 14.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। वाचियर लाग्रेव 12.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। अन्य मुकाबलों में बुल्गारिया के वेसलिन टोपालोव ने अमेरिका के वेस्ली सो जबकि तैमूर रादजाबोव ने चीन के हाओ वांग को आर्मगेडन में हराया।

ये भी पढ़ें : सेना में पदोन्नति की ललक ने अविनाश साबले को बनाया ‘रिकॉर्ड तोड़’ स्टीपलचेज धावक

संबंधित समाचार