मुरादाबाद : पंडाल में एक तरफ लिए सात फेरे तो दूसरी तरफ पढ़ा गया निकाह
मुरादाबाद,अमृत विचार। शुक्रवार को पंचायत भवन सभागार परिसर में जिगर मंच के सामने बने पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सौ से अधिक जोड़ो का सामूहिक विवाह और निकाह कराया गया। जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल आदि ने आयोजन स्थल पर पहुंच कर विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। आयोजन …
मुरादाबाद,अमृत विचार। शुक्रवार को पंचायत भवन सभागार परिसर में जिगर मंच के सामने बने पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सौ से अधिक जोड़ो का सामूहिक विवाह और निकाह कराया गया। जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल आदि ने आयोजन स्थल पर पहुंच कर विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। आयोजन में शादी संपन्न होने के बाद महिला के नाम से सरकार की ओर से शादी अनुदान के लिए दी जाने वाली 35 हजार रुपए की धनराशि का चेक दिया गया।
नगर निगम व समाज कल्याण विभाग की ओर से सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। नव विवाहित जोड़ों को सरकार की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसमें शामिल जोड़ों ने सरकार के इस योजना की सराहना की। वहीं पंचायत भवन सभागार में प्रभारी मंत्री ने गरीब कल्याण सम्मेलन को संबोधित किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व देश और प्रदेश ऐतिहासिक विकास कर रहे हैं।
उन्होंने लाभार्थियों को लाभार्थी न कहकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के टीम इंडिया का सदस्य बताया। उन्होंने कहा कि जनता ने ऐतिहासिक बहुमत के साथ ऐतिहासिक जिम्मेदारी सौंपी है उसे निभाने का काम हम सभी का है। कहा कि अब योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों को मिल रहा है। कहा कि अब उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदेश बन गया है। सबसे अधिक विकास, निवेश, उद्योग, रोजगार उत्तर प्रदेश में मिल रहा है। क्योंकि भयमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी सरकार काम कर रही है। सबको समान रूप से सरकार की योजनाओं में सहभागिता और लाभ मिल रहा है।
वहीं कार्यक्रम में सभागार में मंच से प्रभारी मंत्री ने शहर में वाटर का उद्घाटन किया। बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं की गोद भराई और पुष्टाहार योजना में सामग्री और फल आदि वितरित किया। छात्राओं को मुफ्त मोबाइल और प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना की चाभी भी प्रभारी मंत्री ने दी। इस दौरान महापौर विनोद अग्रवाल, शहर विधायक रितेश गुप्ता, पूर्व विधायक राजेश कुमार चुन्नू, भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह, नगर आयुक्त संजय चौहान, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अरूण कुमार दुबे, जिला पंचायत के सदस्य और नगर निगम के पार्षद आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कम पानी से उगने वाली फसलों पर दें जोर
