आज गाजियाबाद पहुंचेगी पहली रैपिड रेल, गुजरात से आएंगे ऐसे और 39 ट्रेन सेट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गाजियाबाद। शुक्रवार को देश की पहली रीजनल रैपिड रेल गाजियाबाद में पहुंच जाएंगी। रैपिड रेल का पहला ट्रेन सेट (पायलट सहित छह कोच) गाजियाबाद-मेरठ मार्ग पर दुहाई गांव में बनाए गए डिपो में आकर खड़ा होगा। NCRTC प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया, यह ट्रेन सेट आज शुक्रवार शाम तक दुहाई डिपो में पहुंच जाएगा। डिपो …

गाजियाबाद। शुक्रवार को देश की पहली रीजनल रैपिड रेल गाजियाबाद में पहुंच जाएंगी। रैपिड रेल का पहला ट्रेन सेट (पायलट सहित छह कोच) गाजियाबाद-मेरठ मार्ग पर दुहाई गांव में बनाए गए डिपो में आकर खड़ा होगा। NCRTC प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया, यह ट्रेन सेट आज शुक्रवार शाम तक दुहाई डिपो में पहुंच जाएगा।

डिपो में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह कहा जा सकता है कि पश्चिमी यूपी के लाखों लोगों का रैपिड रेल में सफर करने का सपना अब पूरा होने की तरफ है।’

NCRTC और एलस्टॉम कंपनी के बीच कुल 40 ट्रेन सेट का करार हुआ है। इसमें 6 कोच वाले 30 ट्रेन सेट दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड कॉरिडोर के लिए मिलेंगे। जबकि तीन कोच वाली 10 ट्रेनें सिर्फ मेरठ शहर में मेट्रो के रूप में चलाई जाएंगी।

7 मई को सांवली प्लांट में हुए कार्यक्रम में एलस्टॉम ने छह कोच वाला पहला ट्रेन सेट भारत सरकार और NCRTC को सौंपा था। छह बड़े ट्रेलर (ट्रकों) पर चलकर यह ट्रेन सेट उप्र में गाजियाबाद जिले के दुहाई डिपो पर लाया जा रहा है।

पढ़ें- देश की पहली रैपिड रेल कॉरिडोर पर बड़ा हादसा, 50 टन वजनी सेगमेंट सड़क पर गिरा, इलाके में आया भूकंप

 

संबंधित समाचार