मोहम्मद सालाह और सैम केर वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लंदन। लिवरपूल के फॉरवर्ड मोहम्मद सालाह को इंग्लैंड में उनके साथी पेशेवर फुटबॉलरों ने दूसरी बार वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना, जबकि महिला वर्ग में चेल्सी की स्ट्राइकर सैम केर को यह सम्मान मिला। A second @PFA Player of the Year award for @MoSalah ?? pic.twitter.com/4kYPVxUKRV — Liverpool FC (@LFC) June 9, 2022 सालाह …

लंदन। लिवरपूल के फॉरवर्ड मोहम्मद सालाह को इंग्लैंड में उनके साथी पेशेवर फुटबॉलरों ने दूसरी बार वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना, जबकि महिला वर्ग में चेल्सी की स्ट्राइकर सैम केर को यह सम्मान मिला।

सालाह पेशेवर फ़ुटबॉलर्स संघ का यह पुरस्कार एक से अधिक बार जीतने वाले सातवें खिलाड़ी बन गये हैं। उन्होंने इस सत्र में प्रीमियर लीग में 23 गोल किये और 14 गोल करने में मदद की।

सालाह ने कहा, ‘‘मेरे पास ट्राफियों के लिये एक कमरा है और मैंने सुनिश्चित किया कि मेरे पास एक और जगह होनी चाहिए। मैं हमेशा जगह बनाकर रखता हूं और कल्पना करता हूं कि ट्राफियां आने वाली हैं।’’ केर ने महिला लीग में सर्वाधिक 20 गोल करके चेल्सी को खिताब दिलाने में मदद की।

ये भी पढ़ें : IND vs SA : ईशान किशन ने किया श्रेयस अय्यर का बचाव, कहा- सिर्फ एक कैच हार का जिम्मेदार नहीं

संबंधित समाचार