औरैया: रोडवेज बस और कार की हुई भीषण टक्कर, चालक समेत चार की मौत, सात की हालत गंभीर
औरैया। शुक्रवार की सुबह 7 बजे जन कल्याणकारी अस्पताल के सामने रोडवेज बस और कार की भिड़ंत में चार की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बता दें, ट्रक चालक सड़क किनारे मोरम उतार रहा था। इसके चलते बिधूना की तरफ से आ रही रोडवेज बस ड्राइवर ने अचानक से …
औरैया। शुक्रवार की सुबह 7 बजे जन कल्याणकारी अस्पताल के सामने रोडवेज बस और कार की भिड़ंत में चार की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
बता दें, ट्रक चालक सड़क किनारे मोरम उतार रहा था। इसके चलते बिधूना की तरफ से आ रही रोडवेज बस ड्राइवर ने अचानक से दूसरी साइड में बस मोड़कर निकालने लगा। इसी समय कानपुर की तरफ से जा रही इटावा की ओर जा रही ईको कार से आमने सामने की भिड़ंत हो गई।
गंगा दशहरा के मौके पर इटावा के दो गांव उग्गरपुरा व आदि के 11 लोग इको कार से गुरूवार को बिठूर पहुंचे थे। जहां सभी ने गंगा स्नान किया और फिर गंगा दशहरा में बिठूर में घूमें। सभी ने आज फिर सुबह गंगा नहाया और फिर निकल गये। वहीं औरैया के बेला थाना क्षेत्र में यह दर्दनाक हादसा हो गया।
सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि सात लोग घायल हैं। घायलों की हालत गंभीर देखते हुए रिम्स सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है।
पढ़ें- हल्द्वानी: बाइक को टक्कर मारकर घर में घुसी कार, दो घायल
