बरेली: संपूर्ण शरीर की जांच कर कैंसर का पता लगाएगी पेट स्कैन मशीन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभागार में पेट-स्कैन मशीन को लेकर क्लीनिकल मीट का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के समस्त विभागों के चिकित्सकों और पीजी के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य वक्ता न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग के डॉ. अंकित कुमार ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश …

अमृत विचार, बरेली। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभागार में पेट-स्कैन मशीन को लेकर क्लीनिकल मीट का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के समस्त विभागों के चिकित्सकों और पीजी के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य वक्ता न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग के डॉ. अंकित कुमार ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पहली बार पेट स्कैन मशीन रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में स्थापित की गई है।

यह अत्याधुनिक जीई डिस्कवरी सेकेंड जेनेरेशन मशीन है। ये मशीन एडवांस क्यू क्लीयर तकनीक का उपयोग करती है। वहीं, बीमारी का उत्कृष्ट वर्णन करती है। यह मशीन पैट व सीटी स्कैन दो जांचों का मिश्रण है। जो सिर से लेकर पैर तक पूरे शरीर की जांच करके कैंसर रोग का पता लगाने का कार्य करती है।

वहीं, कैंसर के अलावा भूलने, मिर्गी आदि बीमारियों का पता लगाने में भी सहायक है। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह, सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. शरद सेठ, डा. सीमा सेठ, राकेश गुप्ता, डा. वेद प्रकाश, डा. शिखा सक्सेना, डा. शशिकांत वर्मा, डा. नितेश मोहन, डा. कंचन डालमिया, डा. शोभा मुखर्जी व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तसलीम खान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: युवक की चलती ट्रेन से छलांग लगाने से मौत, परिवार में पसरा मातम

संबंधित समाचार