उन्नाव: जिले के साम्प्रदायिक सौहार्द से खिलवाड़ करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

उन्नाव: जिले के साम्प्रदायिक सौहार्द से खिलवाड़ करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

उन्नाव। कानपुर की तर्ज पर जिले को सांप्रदायिक हिंसा में झुलसाने के शरारतीतत्वों के मंसूबों पर पानी फेरने के जिला प्रशासन के उपक्रम गुरूवार भी रहें। सदर कोतवाली समेत आस पास के थानों में शांति समिति की बैठक सभी धर्म के लोगों से किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न देने और आपसी सौहार्द बनाए …

उन्नाव। कानपुर की तर्ज पर जिले को सांप्रदायिक हिंसा में झुलसाने के शरारतीतत्वों के मंसूबों पर पानी फेरने के जिला प्रशासन के उपक्रम गुरूवार भी रहें। सदर कोतवाली समेत आस पास के थानों में शांति समिति की बैठक सभी धर्म के लोगों से किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान न देने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गयी।

बता दें कि मंगलवार को सदर कोतवाली के कुछ इलाकों में कानपुर की तर्ज पर 10 जून को बाजार बंद रखने की अपील वाले पोस्टर लगाए जाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद जिला प्रशासन तत्काल हरकत में आ गया। पुलिस ने आनन फानन में पोस्टर हटवाने के बाद पोस्टर लगाने वालों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस की तीन टीमें शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ प्रिंटिंग प्रेस की भी निगरानी कर रही हैं। फिलहाल प्रशासनिक अमला व पुलिस विभाग इसे शरारती तत्वों की करतूत ही मान रहा है लेकिन पूरी सजगता बरती जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को डीएम रवीन्द्र कुमार व एसपी दिनेश त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में धर्म गुरूओं के साथ बैठक भी की थी।

जिसमें सभी धर्म गुरूओं ने ऐसे किसी पोस्टर से लाल्लुक न रखने की बात कही थी। दोनों अधिकारियों में बैठक में मौजूद सभी जिले की शांति व्यवस्था को अक्षुण्य बनाए रखने की अपील की थी साथ ही यह भी कहा था कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गुरूवार को सदर कोतवाली, गंगाघाट व दही थाना में विभिन्न धर्मों के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक कर आपसी अमन चैन कायम रखने की अपील की।

सदर कोतवाली परिसर में सिटी मजिस्ट्रेट विजेता व सीओ सिटी आशुतोष ने सभी से शरारतीतत्वों की धरपकड़ व शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की साथ ही किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की बात कही। शुक्रवार को नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने की भी सभी तैयारियां कर ली गयी है। बैठक के बाद एएसपी शशि शेखर सिहं,सिटी मजिस्ट्रेट विजेता, सीओ सिटी आशुतोष कुमार ,कोतवाली प्रभारी ओपी राय ने भारी पुलिस बल व स्वाट कमांडो के साथ शहर के संवेदशील इलाको मे फुट मार्च किया।

यह भी पढ़ें:-तीन मई को ईद और अक्षय तृतीया पर अधिकारी अतिरिक्त संवेदनशीलता बरतें : सीएम योगी

ताजा समाचार

भूकंप के झटकों से दहला पाकिस्तान, रिएक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई तीव्रता
Good News: सौर ऊर्जा से सशक्त होंगी ग्रामीण महिलाएं, UP सरकार 10 हजार पर्यावरण सखियों को करेगी प्रशिक्षित
50 हजार महिलाएं UP में बनेंगी 'रेशम सखी', मिलेगा रोजगार, जानें क्या है खास प्रोजेक्ट
रायबरेली: नहीं मिली एंबुलेंस तो घायल भाई को रिक्शे पर लादकर सीएचसी पहुंचा किशोर, वीडियो वायरल
MP में भीषण सड़क हादसा: वाहन के पलटने से चार लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल
CM योगी ने पूर्व राज्यपाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- भारत माता के सपूत थे लालजी टंडन