बरेली: बगैर काम किए मानदेय ले रहे पंचायत सहायक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। जिले में पंचायत सहायकों की नियुक्ति तो हो चुकी है, लेकिन अभी तक ग्राम सचिवालयों की स्थापना नहीं हो सकी है। इसलिए पंचायत सहायकों ने अभी काम ही नहीं शुरू किया है। पिछले एक वर्ष से पंचायत सहायक बगैर काम किए वेतन ले रहे हैं। जिले में 1193 ग्राम पंचायतें हैं। शासन …

अमृत विचार, बरेली। जिले में पंचायत सहायकों की नियुक्ति तो हो चुकी है, लेकिन अभी तक ग्राम सचिवालयों की स्थापना नहीं हो सकी है। इसलिए पंचायत सहायकों ने अभी काम ही नहीं शुरू किया है। पिछले एक वर्ष से पंचायत सहायक बगैर काम किए वेतन ले रहे हैं। जिले में 1193 ग्राम पंचायतें हैं। शासन की प्राथमिकता यह है कि सभी ग्राम पंचायतों के अपने सचिवालय हों ताकि ग्रामीणों को गांव से मुख्यालय तक दौड़ न लगानी पड़े। 1193 में से 658 मिनी सचिवालय बनकर तैयार हो गए हैं।

यहां पर सभी इंटरनेट से लेकर बिजली की व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं। 535 पंचायत भवन ऐसे हैं, जो बन चुके हैं, वहां बिजली, पानी और इंटरनेट की व्यवस्थाएं होना अभी बाकी हैं। इसलिए ग्राम सचिवालय चालू नहीं हो पा रहे हैं। उधर, जिले की 1129 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति हो चुकी है लेकिन, अभी तक 535 पंचायत सहायकों के पास कोई काम नहीं है। ग्राम सचिवालयों की स्थापना होने के बाद पंचायत सहायकों का काम शुरू होगा।

जिस वजह से ग्रामीण साइबर कैफे के माध्यम से अपना काम करा रहे हैं। दो साल बीतने के बाद भी ग्राम सचिवालय का निर्माण न होने से ग्रामीणों को योजना का लाभ लेने के लिए जिला मुख्यालय दौड़ना पड़ रहा है। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही सभी ग्राम सचिवालयों में बिजली, इंटरनेट की व्यवस्था कर दी जाएगी। जब तक ग्राम सचिवालय में काम नहीं हो रहा है, तब तक पंचायत सहायकों से विकास से संबंधित अन्य काम कराए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मुसीबत बन रहे आवारा पशु, फिर सांड ने ली एक की जान

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति