बरेली: रामपुर उपचुनाव में गईं रोडवेज बसें, यात्री परेशान
अमृत विचार, बरेली। रामपुर में होने वाले उपचुनाव में रोडवेज की बसें चले जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सेटेलाइट और पुराने रोडवेज बस अड्डे पर यात्री घंटों बैठकर बस का इंतजार करते रहे। वहीं, बसें न होने से पुराने बस अड्डे के प्लेटफार्म भी खाली पड़े नजर आए। रामपुर में …
अमृत विचार, बरेली। रामपुर में होने वाले उपचुनाव में रोडवेज की बसें चले जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सेटेलाइट और पुराने रोडवेज बस अड्डे पर यात्री घंटों बैठकर बस का इंतजार करते रहे। वहीं, बसें न होने से पुराने बस अड्डे के प्लेटफार्म भी खाली पड़े नजर आए।
रामपुर में 23 जून को उपचुनाव होना है। इसके लिए अब तक मंडल से बरेली डिपो की 25, रुहेलखंड डिपो की 30 और पीलीभीत डिपो की पांच बसें समेत कुल 60 बसें चुनाव ड्यूटी में भेजी जा चुकी हैं। गुरुवार को इसका असर सेटेलाइट और पुराने रोडवेज बस अड्डे पर साफ देखने को मिला। बसों की कमी के कारण पुराने रोडवेज बस अड्डे पर प्लेटफार्म खाली पड़े थे और बसों के इंतजार में यात्री परेशान नजर आए।
हालांकि रोडवेज अधिकारी लगातार पर्याप्त बसें होने की बात कह रहे हैं लेकिन उनका दावा नाकाफी साबित हुआ। गुरुवार की सुबह से ही दिल्ली, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा और पीलीभीत समेत अन्य रूटों पर से नहीं होने से यात्री परेशान हुए। इस मामले में बरेली रीजन के आरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि रामपुर में उपचुनाव के लिए 60 बसों को भेजा गया है। हालांकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: युवक की चलती ट्रेन से छलांग लगाने से मौत, परिवार में पसरा मातम
