रामनगर से काशीपुर तक 27 किलोमीटर बनेगी फोरलेन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नेशनल हाईवे प्राधिकरण की ओर से रामनगर से काशीपुर तक 27 किमी सड़क को फोरलेन में बदला जा रहा है। इसके लिए बाहर से आई कंपनी ने अपना सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे के लिए कंपनी को 44 लाख का बजट मिला है। नेशनल हाईवे प्राधिकरण के एई भुवन चंद्र आर्या …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नेशनल हाईवे प्राधिकरण की ओर से रामनगर से काशीपुर तक 27 किमी सड़क को फोरलेन में बदला जा रहा है। इसके लिए बाहर से आई कंपनी ने अपना सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे के लिए कंपनी को 44 लाख का बजट मिला है।

नेशनल हाईवे प्राधिकरण के एई भुवन चंद्र आर्या ने बताया कि रामनगर से काशीपुर तक हाईवे को फोरलेन बनाया जा रहा है। इसमें सड़क को लगभग 27 मीटर चौड़ी की जाएगी। इसके लिए राजस्थान की कंपनी ब्लूम को सर्वे का काम दिया गया है। कंपनी की ओर से 44 लाख का बजट तैयार किया गया था। उन्होंने बताया कि इस बीच के सभी पेड़ों की गिनती का काम किया जा रहा है। इसके बाद कंपनी अपनी डीपीआर राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार को सौंपेगी। उन्होंने बताया कि इससे जाम की परेशानी से निजात मिलेगा।

संबंधित समाचार