संभल: नो एंट्री में घुसे कंटेनर से टूटी हाईटेंशन लाइन, तेज धमाके के साथ मची अफरातफरी
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। सीता रोड पर गुरुवार की दोपहर एक कंटेनर नो एंट्री में घुस आया। सीता आश्रम गेट से निकलते ही कंटेनर ने हाईटेंशन लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे वहां तेज धमाके के साथ आवाज हुई और अफरातफरी मच गई। आवाज दो बाइक सवार आपस में भिड़ गए। राहगीर व दुकानदार दुकान छोड़कर …
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। सीता रोड पर गुरुवार की दोपहर एक कंटेनर नो एंट्री में घुस आया। सीता आश्रम गेट से निकलते ही कंटेनर ने हाईटेंशन लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे वहां तेज धमाके के साथ आवाज हुई और अफरातफरी मच गई। आवाज दो बाइक सवार आपस में भिड़ गए। राहगीर व दुकानदार दुकान छोड़कर भाग गए। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
- आवाज सुन राहगीर व दुकानदार दुकान छोड़कर भागे, दोपहिया भिड़े
- पुलिस ने किया कंटेनर को सीज, बड़ा हादसा होने से बचा
दोपहर करीब ढ़ाई बजे एक कंटेनर पथरा तिराहे से सीता रोड की ओर आ रहा था। वह किसी मैंथा व्यापारी के प्रतिष्ठान पर जा रहा था। कंटेनर ने जैसे ही सीता आश्रम गेट को पास किया तो सड़क के बीच ऊपर जा रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे वहां धमाके के साथ तेज आवाज हुई। चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। तार टूटता देखकर राहगार व दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर भाग गए। काफी देर तक तारों से चिंगारी निकलती रही। दूर-दूर तक कोई दिखाई नहीं दे रहा था।
एक तार नीचे टूटकर गिर गया। सीता आश्रम गेट पुलिस ने फोन करके आपूर्ति बंद कराई गई। कुछ देर के लिए यातायात रोक दिया गया। इस दौरान हड़बड़ाहट में एक स्कूटर व बाइक आपस में भिड़ गए। दोनो नीचे गिर गए , गनीमत यह रही कि किसी के चोट नहीं आई। आवाज के कारण वहां भगदड मच गई। काफी देर बाद स्थिति सामान्य हो सकी। तब कहीं जाकर दुकानदारों ने अपनी दुकान पर बैठना शुरु किया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं और किसी की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने कंटेनर चालक को चौकी में बैठा लिया और कंटेनर को कब्जे में लेकर उसे सीज कर दिया।
कंटेनर चालक करता रहा मना, व्यापारी की जिद के कारण लाया कंटेनर
गुरुवार को सीता आश्रम गेट के पास जो हादसा हुआ उसके पीछे व्यापारी की जिद थी। दरअसल चालक कंटेनर को शहर में लाने से मना कर रहा था। लेकिन जिस मैंथा व्यापारी के कंटेनर जाना था वह लगातार चालक से जिद कर रहा था कि वह कंटेनर लेकर आए। इसी कारण चालक कंटेनर को अंदर ला रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: वाह री पुलिस! चीरहरण करने वाले को ही बना दिया नेपाली किशोरी का हमदर्द
