किच्छा: अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन ने कसी नकेल, सामान किया जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

किच्छा, अमृत विचार। अतिक्रमण पर लगाम लगाने को लेकर अब प्रशासन ने कमर कस ली है। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा एवं कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने गुरुवार को नगर के हल्द्वानी मार्ग, महाराणा प्रताप चौक, मुख्य बाजार, दीनदयाल चौक आदि क्षेत्रों का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम के …

किच्छा, अमृत विचार। अतिक्रमण पर लगाम लगाने को लेकर अब प्रशासन ने कमर कस ली है। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा एवं कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने गुरुवार को नगर के हल्द्वानी मार्ग, महाराणा प्रताप चौक, मुख्य बाजार, दीनदयाल चौक आदि क्षेत्रों का पैदल निरीक्षण किया।

इस दौरान एसडीएम के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने नगर की मुख्य सड़क पर अतिक्रमण कर रखे गए सामान को भी जब्त कर कब्जे में ले लिया। प्रशासन ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को नगर की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण ना करने तथा निर्धारित जगह तक सामान रखने के निर्देश दिए थे, ताकि वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े तथा यातायात व्यवस्था प्रभावित ना हो, परंतु कुछ व्यापारियों द्वारा लगातार निर्देशों की अवहेलना कर सड़कों पर अतिक्रमण किया जा रहा है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की चेतावनी के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। विदित हो कि नगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के कारण आम जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर की मुख्य सड़कों पर व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।

संबंधित समाचार