रुद्रपुर: दो पत्नियों सहित दो बच्चों की हत्या के बाद से था फरार, 14 साल बाद एसओजी ने किया गिरफ्तार
रुद्रपुर, अमृत विचार। हत्या के आरोप में 14 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को एसओजी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्या के बाद से दिल्ली में छिपकर रह रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई चौकाने वाले तथ्य मिले है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया। …
रुद्रपुर, अमृत विचार। हत्या के आरोप में 14 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को एसओजी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्या के बाद से दिल्ली में छिपकर रह रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई चौकाने वाले तथ्य मिले है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया।
गुरुवार को पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि 18 मई 2008 को गांव नगरियां कालोनी अमरियां पीलीभीत हाल निवासी थाना ट्रांजिट कैंप के रहने वाले उत्तम मंडल द्वारा अपनी पत्नी वीतिका की गला दबाकर बड़ी निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी और शव को पास में अरुण डे के बैगन के खेत में छुपा दिया था।
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी पिछले चौदह साल से फरार चल रहा था। हत्यारोपी की गिरफ्तारी का जिम्मा एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट को दिया गया। पिछले कई दिनों से हत्याकांड की फाइल पर मंथन करने के बाद एसओजी को मुखबिरों ने सूचना दी कि हत्याकांड का आरोपी दिल्ली में देखा गया है।
सूचना मिलते ही एसओजी की टीम ने आठ जून को दिल्ली की एक बस्ती में किराए के मकान में रह रहे हत्यारोपी उत्तम मंडल को गिरफ्तार कर लिया और उसके मोबाइल व आधारकार्ड से हत्यारोपी की पहचान की। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस दौरान पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के अलावा एसआई ललित बिष्ट, सिपाही राजेंद्र कश्यप, विरेंद्र रावत, खीम सिंह, बलवंत मनराल, कैलाश सुतेड़ी व महिला सिपाही तनुजा रावत आदि शामिल थे।
पूछताछ में हुआ पूर्व में की गई हत्या का खुलासा
रुद्रपुर। एसओजी ने हत्यारोपी से जब गहनता से पूछताछ की। तो एसओजी की टीम हैरान रह गई। हत्यारोपी उत्तम मंडल ने बताया कि वीतिका उसकी दूसरी पत्नी थी। पहली पत्नी विन्ध्या मंडल और दो बेटे मनोज मंडल व मदन मंडल निवासी रतनफार्म नंबर एक शक्तिफार्म सितारगंज की वर्ष 2002 में उसने विवाद के बाद हत्या कर दी थी। जिसके बाद वह थाना ट्रांजिटकैंप में आकर रहने लगा और दूसरी शादी करने के दो साल बाद ही वीतिका की भी गला दबाकर हत्या कर दी। पहली पत्नी की हत्या उसने यूपी में की थी। जिसके लिए पुलिस अपनी एक रिपोर्ट यूपी पुलिस को भी भेजेगी।
दिल्ली में तीसरी शादी की तैयारी में था
रुद्रपुर। चार-चार हत्याओं को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी उत्तम ने तीसरी शादी कर ली थी और जिससे उसके दो बेटे भी है। तीसरी पत्नी के साथ वह दिल्ली में रहकर राजमिस्त्री का कार्य कर रहा था।
इनाम घोषित होने के चंद घंटो में ही दबोचा आरोपी
रुद्रपुर। चार हत्याओं के 14 साल से फरार आरोपी पर एसएसपी ने बुधवार देर शाम 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इनाम घोषित होने के चंद घंटो बाद ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। जोकि दिनभर चर्चा का विषय बना रहा कि आखिर पुलिस इनाम घोषित होने का इंतजार कर रही थी। जो 14 साल से फरार आरोपी को इनाम घोषित होने के चंद घंटो बाद ही पकड़ लिया गया। वहीं यह भी चर्चा थी कि आरोपी का पहले पकड़ लिया गया और इनाम बाद में घोषित किया गया। फिलहाल एसओजी व पुलिस ने चार हत्याओं के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया।
