मुरादाबाद: दस जून को एक ही छत के नीचे गूंजेंगे शादी के मंत्र तो निकाहनामा भी पढ़ा जाएगा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में दस जून को पंचायत भवन परिसर में जिगर मंच के सामने बने पंडाल में गरीब परिवार की कन्याओं का एक ही छत के नीचे शादी और निकाह कराया जाएगा। शुक्रवार को इस अनूठी पहल में अधिकारी और जन प्रतिनिधि कन्यादान कर नव विवाहित जोड़ों को सुखमय जीवन …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में दस जून को पंचायत भवन परिसर में जिगर मंच के सामने बने पंडाल में गरीब परिवार की कन्याओं का एक ही छत के नीचे शादी और निकाह कराया जाएगा। शुक्रवार को इस अनूठी पहल में अधिकारी और जन प्रतिनिधि कन्यादान कर नव विवाहित जोड़ों को सुखमय जीवन का आर्शीवाद देंगे।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में पंचायत भवन परिसर में हिंदू व मुस्लिम रीति रिवाज से शादी और निकाह कराया जाएगा। इसमें अनुदान के रुप में सरकार की ओर से विवाहित जोड़े में महिला के नाम से 35 हजार रुपए का चेक इस बार दिया जाएगा। इसकी तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को नगर निगम के कर्मचारी जुटे रहे। जिलाधिकारी ने भी जिगर मंच के सामने बन रहे पंडाल आदि का निरीक्षण किया।

पंडाल, हवन कुंड, उपहार आदि देने की व्यवस्था को अंतिम रूप देने में कर्मचारी अधिकारी जुटे रहे। अधिकारी और जन प्रतिनिधि कन्यादान कर नव विवाहित जोड़ों को सफल और सुखमय जीवन का आशीष देंगे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के नोडल अधिकारी नगर निगम के महाप्रबंधक (जल) अरूणेन्द्र कुमार राजपूत का कहना है कि योजना में सामूहिक विवाह करने वालों को उपहार देकर विदा किया जाएगा। साथ ही विवाहिता के नाम 35 हजार रुपये का चेक दिया जाएगा। शादी समारोह के लिए टेंट, खानपान, उपहार, पंडाल, हवन कुंड आदि को अंतिम रूप दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: श्रद्धालुओं को निशाना बनाने वाले गैंग का पदार्फाश, सात महिलाओं समेत आठ गिरफ्तार

संबंधित समाचार