फॉक्सवैगन ने बाजार में उतारी सेडान ‘वर्टस’, कीमत 11.21 लाख रुपये से शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन इंडिया ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजार में अपनी मध्यम आकार की सेडान कार ‘वर्टस’ को उतारा है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 11.21 लाख रुपये है। कंपनी की सेडान श्रृंखला की नई मध्यम आकार की कार घरेलू बाजार में होंडा सिटी, मारुति सियाज, हुंदै वरना और स्कोडा स्लाविया को …

नई दिल्ली। जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन इंडिया ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजार में अपनी मध्यम आकार की सेडान कार ‘वर्टस’ को उतारा है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 11.21 लाख रुपये है। कंपनी की सेडान श्रृंखला की नई मध्यम आकार की कार घरेलू बाजार में होंडा सिटी, मारुति सियाज, हुंदै वरना और स्कोडा स्लाविया को टक्कर देगी। यह कार कंपनी के एमक्यूबी ए0 इन मंच पर आधारित है। ‘वर्टस’ को पुणे के चाकण संयंत्र में बनाया गया है।

समूह की भारत 2.0 परियोजना के तहत वर्टस दूसरा उत्पाद है। यह गाड़ी एक लीटर और 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल पावरट्रेन में उपलब्ध होगी। एक-लीटर वाले ट्रिम की शोरूम कीमत 11.21 लाख रुपये से 15.71 लाख रुपये के बीच है। जबकि एकल 1.5-लीटर संस्करण की कीमत 17.91 लाख रुपये है। फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी का अपनी इस नई पेशकश के साथ मध्यम आकार वाले सेडान कार खंड में 15 से 20 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य है।

ये भी पढ़ें- व्यवसायों को आक्रामक अल्पकालिक फायदे की संस्कृति से बचना चाहिए: आरबीआई गवर्नर

 

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर