UP Board Result 2022: इस डेट तक आ जाएगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
जो छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड की परीक्षा दे चुके हैं और रिजल्ट के इंतजार में हैं उनका इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जल्द ही 10वीं और 12वीं क्लास के लिए हुई बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें इस साल लगभग 47 लाख छात्र-छात्राओं …
जो छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड की परीक्षा दे चुके हैं और रिजल्ट के इंतजार में हैं उनका इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जल्द ही 10वीं और 12वीं क्लास के लिए हुई बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें इस साल लगभग 47 लाख छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था, जिन्हें परीक्षा परिणामों का बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट जारी हो जाने के बाद विद्यार्थी उसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर देख सकेंगे।
बता दें साल वर्ष 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 51 लाख से विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था, मगर परीक्षा में लगभग 47 लाख छात्र-छात्राएं ही शामिल हो सके। पिछले साल कोरोना के चलते कई अन्य बोर्ड की तरह यूपी बोर्ड ने भी परीक्षा को रद्द कर दिया था। उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को परिणामों के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यूपी बोर्ड का रिजल्ट 15 जून तक आने की संभावना। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
जानकारी के मुताबिक बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है। जिसके बाद उम्मीद ये भी है कि बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे एक साथ घोषित करेगा। बता दें इस साल 10वीं कक्षा की परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल के मध्य आयोजित हुई थी। वहीं,12वीं की परीक्षा 24 मार्च शुरू होकर 13 अप्रैल तक चली थी।
रिजल्ट ऐसे करें चेक
स्टेप-1 छात्र-छात्राएं बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट upresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप-2 अब वह वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-3 इसके बाद अपना रोल नंबर सबमिट करें।
स्टेप-4 फिर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप-5 छात्र रिजल्ट को चेक कर लें और डाउनलोड करें।
स्टेप-6 अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें- नीट पीजी-2021 की 1456 सीटें खाली, सुप्रीम कोर्ट ने की केंद्र सरकार की खिंचाई