बरेली: शहर में दो जगह खुदाई में कटी बिजली केबिल, कई इलाकों में हुई कटौती
अमृत विचार, बरेली। शहर में नगर निगम की तरफ से स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसमें आए दिन खुदाई के दौरान बिजली की केबिल कट जाने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में 24 घंटे में दो जगह बिजली की केबिल कट जाने से …
अमृत विचार, बरेली। शहर में नगर निगम की तरफ से स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसमें आए दिन खुदाई के दौरान बिजली की केबिल कट जाने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में 24 घंटे में दो जगह बिजली की केबिल कट जाने से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में फाॅल्ट होने की वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
नगर निगम के निर्माण कार्य के चलते डेलापीर पर केके अस्पताल के पास केबिल जेसीबी ने काट दी। इसके बाद 4:30 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक कई इलाकों में बिजली गुल रही। इसके अलावा विकास भवन के पास नगर निगम की खुदाई के चलते भूमिगत केबिल कट गई। इसके चलते डीटीआई परिसर की बिजली गुल हो गई। वहीं सुभाषनगर थाना क्षेत्र के गंगानगर कॉलोनी और चक महमूद इलाके में पूरी रात बिजली नहीं आने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जिला कोर्ट में बिजली की सप्लाई देने वाली लाइन में खराबी होने से दूसरी लाइन से बिजली की सप्लाई शुरू कराई गई। वहीं महानगर फीडर के सरदार जी कालोनी में बुधवार की सुबह करीब ढाई घंटे की बिजली कटौती की गई। इसके अलावा नवादा शेखान में बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लगने से बिजली की सप्लाई गुल हो गई।
वहीं मंगलवार को किला के तीन फीडर में खराबी होने पर बिजली कटौती की गई। इसके अलावा टाउन नंबर एक में 400 केवीए के दो और 250 केवीए का एक ट्रांसफार्मर सही किया गया। ढाई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके अलावा देहात में पांच से छह घंटे की कटौती जारी रही। कैंट के नकटिया में पेड़ों की छंटाई की वजह से कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।
ये भी पढ़ें- बरेली: सियाराम बने सिविल एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर
