बरेली: लर्निंग लाइसेंस के टेस्ट में फर्जीवाड़ा कर रहे आवेदक
अमृत विचार, बरेली। लर्निंग लाइसेंस आरटीओ में बनना बंद हो गए हैं। अब आवेदक अपने घर से ही ऑनलाइन टेस्ट दे रहे हैं, जिसमें वे फर्जीवाड़ा कर रहे हैं लेकिन उनका फर्जीवाड़ा पकड़ में आ जा रहा है। जिसके बाद उनके आवेदन निरस्त किए जा रहे हैं। टेस्ट निरस्त होने के तय समय के बाद …
अमृत विचार, बरेली। लर्निंग लाइसेंस आरटीओ में बनना बंद हो गए हैं। अब आवेदक अपने घर से ही ऑनलाइन टेस्ट दे रहे हैं, जिसमें वे फर्जीवाड़ा कर रहे हैं लेकिन उनका फर्जीवाड़ा पकड़ में आ जा रहा है। जिसके बाद उनके आवेदन निरस्त किए जा रहे हैं। टेस्ट निरस्त होने के तय समय के बाद उन्हें दोबारा से आवेदन करना पड़ रहा है। अब तक 1 जून से लगभग 80 लोगों के आवेदन निरस्त हो चुके हैं।
आरटीओ में मई तक आवेदन करने वालों को ही कार्यालय बुलाया जा रहा है। अभी तक लर्निंग लाइसेंस का आवेदन करने के बाद 80 से 90 दिनों के बाद स्लॉट मिलता था। नई व्यवस्था के तहत आवेदक घर बैठे ही ऑनलाइन टेस्ट देकर लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। फेसलेस योजना के तहत आवेदनकर्ता को सारथी पोर्टल पर जाना होगा।
वहां आरटीओ और फेसलेस का विकल्प मिलेगा। फेसलेस पर क्लिक करने के बाद अपना आधार नंबर भरना होगा। परीक्षा के समय वेब कैमरायुक्त लैपटॉप और कंम्प्यूटर पर सवाल के जवाब देते समय लोग अपने परिजनों का सहारा लेकर जवाब दे रहे हैं। वहीं, इस दौरान कैमरे से नजर हटने या फिर किसी दूसरे के आने या अन्य शख्स की आवाज आने पर उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जा रहा है।
एमपी सिंह, आरआई-
ऐसे आवेदन करने वाले फर्जीवाड़ा करके टेस्ट तो पास कर ले रहे हैं लेकिन सिस्टम में उनका आवेदन निरस्त कर दिया जा रहा है। 1 जून से अब तक ऐसे करीब 80 लोगों के आवेदन निरस्त किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने 10 जून को होने वाला विरोध प्रदर्शन किया स्थगित, बताई ये वजह
