हल्द्वानी: ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप फेडरेशन की बैठक में रखी विभिन्न मांगें

हल्द्वानी, अमृत विचार। नई दिल्ली में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप फेडरेशन (सरकारी सस्ता गल्ला यूनियन) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें देश के सभी राज्यों से आए हुए प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सभी प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने प्रदेश की समस्याएं रखी। कोऑपरेटिव रेशम फेडरेशन के डायरेक्टर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आदर्श राशनिंग …
हल्द्वानी, अमृत विचार। नई दिल्ली में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप फेडरेशन (सरकारी सस्ता गल्ला यूनियन) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें देश के सभी राज्यों से आए हुए प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सभी प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने प्रदेश की समस्याएं रखी।
कोऑपरेटिव रेशम फेडरेशन के डायरेक्टर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आदर्श राशनिंग डीलर्स वैलफेयर सोसाइटीज उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष रेवाधर बृजवासी ने भी राज्य की समस्या रखी। उन्होंने ज्ञापन सौंप उत्तराखंड के सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को मानदेय दिलवाने, प्रति क्विंटल राशन पर दो किलोग्राम छीजन दिलवाने, वन नेशन वन राशन कार्ड प्रणाली पूरे देश में लागू करने और बायोमेट्रिक प्रणाली से वितरण में आ रही समस्याओं आदि की मांग की।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के महासचिव विशंभर बासु व राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पहलाद मोदी ने सभी कार्यकारिणी पदाधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए केंद्रीय खाद्य सचिव व खाद्य मंत्री से बातचीत कर समाधान करवाने का आश्वासन दिया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष रेवाधर बृजवासी, प्रदेश महासचिव दिनेश चंद्र पांडे आदि मौजूद रहे।