प्रयागराज : तीन किशोर गंगा में डूबे, गोताखोर तलाश में जुटे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के संगम क्षेत्र में स्नान करने गए तीन किशोर गंगा नदी में डूब गये, जिनमें से एक के शव को नदी से बाहर निकाला गया है। जल पुलिस प्रभारी कड़े दीन ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे तीन लड़के हेमन कुमार (18), अमन कुशवाहा (16) …

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के संगम क्षेत्र में स्नान करने गए तीन किशोर गंगा नदी में डूब गये, जिनमें से एक के शव को नदी से बाहर निकाला गया है।

जल पुलिस प्रभारी कड़े दीन ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे तीन लड़के हेमन कुमार (18), अमन कुशवाहा (16) और प्रणव दुबे (17) प्रयागराज, संगम स्नान करने गए थे। नहाते समय तीनो गहरे पानी में चले गये और डूब गये।

उन्होने बताया कि काफी समय तक तीनों के नदी के बाहर से नही निकलने पर उनके साथी ने पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और जल पुलिस के गोताखोर मंगलवार की रात से नदी में तलाश कर रहे थे। किसी प्रकार अमन नामक किशोर के शव को दोपहर नदी से बाहर निकलने में सफल हुए जबकि अभी भी हेमन और प्रणव की तलाश गोताखोर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : रायबरेली: सई नदी में डूबे 5 युवक, 4 की बची जान 1 लापता

 

संबंधित समाचार