गोरखपुर : शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिया ज्ञापन, कही यह बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ माध्यमिक संवर्ग जनपद गोरखपुर द्वारा आज कश्मीर में शिक्षिका रजनी बाला के हत्यारों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने तथा शिक्षकों और कर्मचारियों की सुरक्षा के संबंध में गृहमंत्री भारत सरकार एवं महामहिम राज्यपाल, कश्मीर से संबंधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा के माध्यम से प्रेषित किया गया। संगठन …

गोरखपुर । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ माध्यमिक संवर्ग जनपद गोरखपुर द्वारा आज कश्मीर में शिक्षिका रजनी बाला के हत्यारों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने तथा शिक्षकों और कर्मचारियों की सुरक्षा के संबंध में गृहमंत्री भारत सरकार एवं महामहिम राज्यपाल, कश्मीर से संबंधित ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा के माध्यम से प्रेषित किया गया।

संगठन द्वारा गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन में बताया गया है कि कुछ समय से कश्मीर घाटी में जिस तरह से लक्षित हत्याएं कर भय और अस्थिरता का माहौल बनाने का प्रयास हुआ है, उससे पूरा देश चिंतित है। इस संबंध में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने पूर्व में भी गृहमंत्री को पत्र लिखकर कश्मीर घाटी में दो शिक्षकों की बर्बरतापूर्ण हत्या पर अपना रोष व्यक्त करते हुए शिक्षकों के लिए समुचित सुरक्षा की मांग की थी।

किन्तु विद्यालय में अपने शैक्षणिक कर्तव्य निभाने जाती शिक्षिका की लक्षित हत्या देशभर के शिक्षक समुदाय के मनों को गहरे तक आंदोलित कर दिया है। संगठन यह भी मांग करता है कि दिवंगत के परिवार को समुचित सम्मानजनक मुआवजा दिया जाए तथा उनके बच्चों के गुणवत्तापूर्ण उच्च अध्ययन तक की समुचित व्यवस्था निःशुल्क की जाय।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से संगठन के प्रदेश महामंत्री(माध्यमिक)आशीष मणि त्रिपाठी मंडल उपाध्यक्ष ओम प्रकाशधर द्विवेदी जिला अध्यक्ष सुशील दत्त मिश्र, मंडलीय मंत्री दुर्गेश दत्त पाण्डेय, जिला महामंत्री आरपीएन सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रणविजय मल्ल, मारकंडेय कुमार मिश्र, विवेक राय आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

गोरखपुर : अयोध्या: शिक्षिका हत्याकांड को लेकर बिफरे शिक्षक, पुलिस को दिया अल्टीमेटम

संबंधित समाचार