देहरादून: रिपोर्ट लगाने के एवज में मांग रहे थे कानूनगो साहब 10 हजार, फंस गए विजिलेंस के जाल में

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून, अमृत विचार। पांच हजार रुपये प्रत‍ि फाइल के हिसाब से कानूनगो को र‍िश्‍वत मांगने भारी पड़ गया। विजिलेंस की टीम ने डोईवाला तहसील से कानूनगो को 10 हजार रुपये र‍िश्‍वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। एक शि‍कायकर्त्‍ता ने टोल फ्री नंबर पर शिकायत की थी, श‍िकायतकर्त्‍ता का कहना था कि उसकी मां अपने दो …

देहरादून, अमृत विचार। पांच हजार रुपये प्रत‍ि फाइल के हिसाब से कानूनगो को र‍िश्‍वत मांगने भारी पड़ गया। विजिलेंस की टीम ने डोईवाला तहसील से कानूनगो को 10 हजार रुपये र‍िश्‍वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। एक शि‍कायकर्त्‍ता ने टोल फ्री नंबर पर शिकायत की थी, श‍िकायतकर्त्‍ता का कहना था कि उसकी मां अपने दो भूखंडों को कृषि भूम‍ि से अकृषि भूम‍ि घोष‍ित करने के ल‍िए 31 अक्‍टूबर 2021 को आवेदन किया था। दोनों रकबों की अलग-अलग पत्रावली पर रिपोर्ट लगाने के ल‍िए श‍िकायतकर्ता ने कानूनगो मोतीलाल (हाल तैनाती कानूनगो डोईवाला) से कई बार संपर्क क‍िया।

इस पर कानूनगो ने प्रत‍ि फाइल के हिसाब से पांच हजार रुपये समेत दस हजार रुपये की र‍िश्‍वत मांगी। इधर सूचना पर विजिलेंस टीम गठ‍ित की गई। बुधवार को कानूनगो मोतीलाल पुत्र स्‍व. शकिलचंद न‍िवासी न्‍यू श‍िव मार्केट शास्‍त्रीनगर ज्‍वालापुर हर‍िद्वार को श‍ि‍कायतकर्ता से दस हजार रुपये लेते रंगेहाथ पकड़ लिया गया। पुल‍िस अधीक्षक सतर्कता सेक्‍टर देहरादून रेनू लोहानी का कहना है कि आम नागरिक किसी भी सरकारी अधिकारी,कर्मचारी के घूस लेने के मामले की शिकायत टोल फ्री नंबर पर दर्ज करा सकता है विभाग इस पर त्वरित कार्रवाई करेगा।

संबंधित समाचार