अमरोहा: दंगा और बवाल से निपटने के लिए एसपी ने पुलिसकर्मियों से कराया नियंत्रण अभ्यास

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ अधिकारी और कर्मचारीगणों को दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया गया। साथ ही हालातों से कैसे निपटना है इसके लिए भी जरूरी टिप्स बताए गए। इस दौरान एसपी ने कहा कि अमरोहा पुलिस हर …

अमरोहा, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ अधिकारी और कर्मचारीगणों को दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया गया। साथ ही हालातों से कैसे निपटना है इसके लिए भी जरूरी टिप्स बताए गए। इस दौरान एसपी ने कहा कि अमरोहा पुलिस हर हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया गया। साथ ही फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से तत्पर रहें। दंगा निंयत्रण के समस्त उपकरण सक्रिय दशा में सदैव अपने साथ रखे। जिससे किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटा जा सके।

साथ ही भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियन्त्रित करने, बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए एन्टी रायट ड्रिल का फोर्स द्वारा प्रयोग किया जाता है। जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस दौरान ड्यूटी में दंगा निरोधी उपकरणों से लैस होकर रहेगें, ताकि यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस की तैयारी के मद्देनजर उसका प्रयास विफल हो और स्थिति सामान्य रहे।

अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों में से ही बलवाई बने लोगों (भीड़) को तितर बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के अंतर्गत कार्यवाही करायी गयी। पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, टियर ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी। बल्वा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया। प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया। रिहर्सल के बाद पुलिस लाइन ग्राउंड में बलवा ड्रिल का रिहर्सल कराया गया। इस दौरान एएसपी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए सजने लगा पंडाल

संबंधित समाचार