UP के बाद अब गुजरात में भी फिल्म Samrat Prithviraj हुई TAX Free

UP के बाद अब गुजरात में भी फिल्म Samrat Prithviraj हुई TAX Free

मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म से दर्शकों को थीं काफी उम्मीदें, लेकिन अफसोस सम्राट पृथ्वीराज की कहानी दर्शकों के दिलों को छू नहीं पाई। 3 जून को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म अब तक महज 48.80 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है । लंबे इंतजार के बाद इस फ्राइडे सिनेमाघरों में अक्षय …

मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म से दर्शकों को थीं काफी उम्मीदें, लेकिन अफसोस सम्राट पृथ्वीराज की कहानी दर्शकों के दिलों को छू नहीं पाई। 3 जून को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म अब तक महज 48.80 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है ।

लंबे इंतजार के बाद इस फ्राइडे सिनेमाघरों में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) रिलीज हुई। हिंदुस्तान के महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर बनी फिल्म को फैंस का मिक्स रिसपॉन्स मिल रहा है। पृथ्वीराज चौहान के जीवन को दर्शाती फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देख पाएं। इसके लिये कई सारे राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री भी किया जा रहा है।

गुजरात में टैक्स फ्री हुई फिल्म

गुजरात में रहने वाले सभी बॉलीवुड फैंस के लिये एक गुड न्यूज है। रिपोर्ट के मुताबिक, 7 जून को गुजरात में फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को टैक्स फ्री कर दिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भारत के महान योद्धा राजा पृथ्वीराज चौहान की लाइफ पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है।

गुजरात से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्षय कुमार की स्टारर फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने का आदेश दिया था। यूपी के बाद फिल्म को उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भी टैक्स फ्री किया जा चुका है। एक ओर जहां फिल्म में अक्षय ने पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभायी है। वहीं मानुषी छिल्लर ने संयोगिता का रोल निभाया है। अक्षय कुमार-मानुषी छिल्लर के साथ-साथ फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद ने भी अहम रोल निभाया है।

फिल्म का कलेक्शन

अक्षय कुमार की फिल्म से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अफसोस सम्राट पृथ्वीराज की कहानी दर्शकों के दिलों को छू नहीं पाई। 3 जून को रिलीज हुई फिल्म अब तक महज 48.80 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है। फिल्म को लेकर काफी तरह की कंट्रोवर्सी भी हुईं। प्रमोशन भी बहुत जबरदस्त तरीके से किया गया था। लेकिन फिर भी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। अगर अभी तक आपने फिल्म नहीं देखी है, तो देख कर आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में भेज सकते हैं।

पढ़ें-Samrat Prithviraj Box Office Day 1: बड़े पर्दे पर खास कमाल नहीं दिखा पाई अक्षय कुमार की फिल्म, पहले दिन हुई इतनी कमाई