नुपुर शर्मा के सपोर्ट में उतरीं कंगना रनौत, बोलीं- यह अफगानिस्तान नहीं है…
मुंबई। बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री कंगना रणौत ने भारतीय जनता पार्टी से (बीजेपी) से निकाली गई नुपुर शर्मा के विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नुपुर को अपनी बात रखने का पूरा हक है। यह अफगानिस्तान नहीं है यह भारत है। बता दें कि नुपुर शर्मा के …
मुंबई। बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री कंगना रणौत ने भारतीय जनता पार्टी से (बीजेपी) से निकाली गई नुपुर शर्मा के विवादित बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नुपुर को अपनी बात रखने का पूरा हक है। यह अफगानिस्तान नहीं है यह भारत है। बता दें कि नुपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान को लेकर अंतरराष्ट्रीय निंदा के बीच बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने मंगलवार को उनकी हिमायत की।
नुपुर शर्मा के समर्थन में कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुये लिखा, ‘नुपुर को अपनी बात सबके सामने रखने का पूरा हक है। लेकिन इसके लिए उन्हें नुपुर को धमकी मिल रही है। सबने उन्हें अपना टारगेट बना लिया है। जब हिंदू भगवानों का अपमान किया जाता है तो हम न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हैं और यह सबके लिए होना चाहिए। अपने आपको डॉन समझने की कोशिश न करें।’ कंगना का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इसके आगे कंगना रनौत ने लिखा “यह अफगानिस्तान नहीं है। जो लोग भूल गए हैं उन्हें याद दिला दूं कि हमारे पास एक अच्छी सरकार है, जिसे लोकतांत्रिक व्यवस्था के द्वारा चुना गया है।’’ रनौत का बयान दिल्ली पुलिस द्वारा शर्मा और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के कुछ घंटों बाद आया है। शर्मा ने कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही हैं।
बता दें कि मुस्लिम धर्मगुरु पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी के बाद निलंबित भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा विवादों में हैं। नुपुर अपने बयान के बाद चौतरफा आलोचना का सामना कर रही हैं। इतना ही नहीं, महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक, उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हुई है।
यह भी पढ़ें:-बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप