अमरोहा: फंदे पर लटका मिला युवती का शव, हत्या-आत्महत्या में उलझी गुत्थी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा, अमृत विचार। कोतवाली इलाके के एक गांव में युवती का शव उसके ही घर में फंदे पर झूलता मिला। कुछ ही देर बाद परिजनों ने युवती के शव को आनन फानन में सुपुर्द ए खाक कर दिया। इसी दौरान गांव के किसी व्यक्ति ने 112 डायल पुलिस को युवती की हत्या किए जाने की …

अमरोहा, अमृत विचार। कोतवाली इलाके के एक गांव में युवती का शव उसके ही घर में फंदे पर झूलता मिला। कुछ ही देर बाद परिजनों ने युवती के शव को आनन फानन में सुपुर्द ए खाक कर दिया। इसी दौरान गांव के किसी व्यक्ति ने 112 डायल पुलिस को युवती की हत्या किए जाने की सूचना दी। जिस पर पुलिस गांव पहुंची। पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बीमारी के चलते मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या किए जाने की बात कही है।

कुछ ग्रामीणों ने अपना नाम न बताने की शर्त पर बताया कि युवती का गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते युवती की हत्या की गई है। इतना ही नहीं बिना पुलिस कार्रवाई के ही परिजनों ने शव को आनन फानन में सुपुर्द ए खाक कर दिया। गांव वालों को जब इस बात का पता चला तो किसी ग्रामीण ने 112 डायल को फोन कर युवती की हत्या किए जाने की बात बताई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और जांच पड़ताल की। जानकारी देते हुए डिडौली थाना प्रभारी सुनील कुमार मलिक ने बताया कि ग्रामीण की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची थी, लेकिन परिजनों ने पुलिस के आने से पहले ही युवती के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया था। पूछताछ में परिजनों ने युवती की बीमारी के चलते मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या किए जाने की बात कही है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: ‘उपचुनाव सियासी पार्टियों के नहीं बल्कि सैद्धांतिक प्रतिबद्धता के बीच’

संबंधित समाचार