हल्द्वानी: नशेड़ियों ने सेवानिवृत्त शिक्षाधिकारी के घर पर फेंके पत्थर
हल्द्वानी, अमृत विचार। देर रात कुछ नशेड़ियों ने सेवानिवृत्त शिक्षाधिकारी के घर पर पत्थर फेंके और फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पिथौरागढ़ से सेवानिवृत्त शिक्षाधिकारी तारा चंद्र सती यहां बिठौरिया नंबर एक मुखानी स्थित बैंक कालोनी विकास नगर में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। बताया जाता है कि सोमवार …
हल्द्वानी, अमृत विचार। देर रात कुछ नशेड़ियों ने सेवानिवृत्त शिक्षाधिकारी के घर पर पत्थर फेंके और फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।
पिथौरागढ़ से सेवानिवृत्त शिक्षाधिकारी तारा चंद्र सती यहां बिठौरिया नंबर एक मुखानी स्थित बैंक कालोनी विकास नगर में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं।
बताया जाता है कि सोमवार देर रात वह पत्नी के साथ घर में सोए हुए थे, तभी कुछ लोगों ने घर पर पथराव कर दिया और मौके से फरार हो गए। पथराव में कोई घायल तो नहीं हुआ, लेकिन घर के बाहर लगे लैंप आदि टूट गए। तारा चंद्र की सूचना पर पहुंची पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाले हैं, जिसमें तीन संदिग्ध लोग शक के घेरे में आए हैं।
