रुद्रपुर: डीजे की बुकिंग कैंसिल करने पर किया हंगामा, रिपोर्ट दर्ज
रुद्रपुर, अमृत विचार। विवाह समारोह में डीजे की बुकिंग रद्द कराने पर डीजे संचालक ने विवाह समारोह में हंगामा किया। पीड़ित पक्ष ने मामले में पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। रम्पुरा निवासी ममता ने तहरीर में बताया कि 4 मई को उसकी भांजी की शादी प्रीतनगर निवासी युवक के साथ थी। जिसमें रम्पुरा …
रुद्रपुर, अमृत विचार। विवाह समारोह में डीजे की बुकिंग रद्द कराने पर डीजे संचालक ने विवाह समारोह में हंगामा किया। पीड़ित पक्ष ने मामले में पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रम्पुरा निवासी ममता ने तहरीर में बताया कि 4 मई को उसकी भांजी की शादी प्रीतनगर निवासी युवक के साथ थी। जिसमें रम्पुरा के प्रीतम नाम के युवक का डीजे बुक कराया गया था। किसी कारणवश डीजे की बुकिंग कैंसिल कर दी थी। रंजिश रखते हुए प्रीतम एवं उसके परिवार के लोग शादी में आकर उसके भाई के साथ मारपीट की।
आरोप है कि रात को प्रीतम अपने भाई बाबू, राजेश व राजकुमार और साथी नरेश व विशाल के साथ घर में जबरदस्ती घुस आया और उसके पति पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिससे उनको गंभीर चोट आयी है। वही शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गये। जिसे देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी ने बताया कि पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
