हल्द्वानी: एचपीसीएल से सड़कों की हालत सही करवायें : भगत
हल्द्वानी, अमृत विचार। कालाढूंगी के विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने मंगलवार को हिम्मतपुर तल्ला क्षेत्र का लोनिवि के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। यहां उन्होंने एचपीसीएल कंपनी द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़कों की खराब हालत को देखकर लोनिवि के अधिकारियों से नाराजगी जताई और कहा कि …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कालाढूंगी के विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने मंगलवार को हिम्मतपुर तल्ला क्षेत्र का लोनिवि के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। यहां उन्होंने एचपीसीएल कंपनी द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़कों का निरीक्षण किया।
उन्होंने सड़कों की खराब हालत को देखकर लोनिवि के अधिकारियों से नाराजगी जताई और कहा कि कंपनी के साथ अनुबंध हुआ तब यह कहा गया था कि वह सड़कों को खोदने के बाद बनायेगी। लेकिन कंपनी की ओर से ऐसा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों से कहा कि वह इस मामले में अपने स्तर पर कार्रवाई करें और सड़कों की हालत को दुरस्त करवायें। इस दौरान लोनिवि के एई ललित तिवारी, जेई जेएस मर्तोलिया, नगर निगम के जेई महेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।
