हल्द्वानी: मोदी सरकार की उपलब्धियां बताकर लोगों को भाजपा से जोड़ने की तैयारी, प्रदेश अध्यक्ष ने बताया Plan ‍BJP

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्र में मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के साथ ही उत्तराखंड में धामी सरकार की दूसरी पारी शुरू होने से भाजपा कार्यकर्ता उल्लास से भरे हुए हैं। इस बीच हल्द्वानी में दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 7 जून मंगलवार शाम 4 बजे से रामपुर रोड स्थित एक होटल में …

हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्र में मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के साथ ही उत्तराखंड में धामी सरकार की दूसरी पारी शुरू होने से भाजपा कार्यकर्ता उल्लास से भरे हुए हैं। इस बीच हल्द्वानी में दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 7 जून मंगलवार शाम 4 बजे से रामपुर रोड स्थित एक होटल में शुरू हो गई।

कार्यसमिति की बैठक से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रेसवार्ता कर बताया कि राज्य की धामी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के 8 सालों के कार्यों का लेखा जोखा कार्यकारिणी में रख कर जनता के बीच ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा मात्र 2 महीने में कॉमन सिविल कोड और अंत्योदय परिवारों को तीन सिलेंडर मुफ्त देने जैसे निर्णय लिए गए जो राज्य सरकार के साहसिक निर्णय को दर्शाते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि अगले 15 दिन तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें गांव गांव जाकर हर परिवार को मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां बताई जाएंगी, इसके अलावा अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य भी रखा गया है। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी एक संगठनात्मक पार्टी है जहां एक चुनाव के बाद दूसरे चुनाव की तैयारी शुरू कर दी जाती है। नगर निकाय और लोकसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी। प्रेसवार्ता में प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार