दक्षिण कोरिया में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, एक दिन में सामने आए 6,172 नए मामले
सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 6,172 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों कुल संख्या बढ़कर 1,81,74,880 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पिछले सप्ताह संक्रमण के दैनिक औसत मामलों की संख्या 10,186 रही। नए मामलों में 35 विदेश से आये लोगों के …
सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 6,172 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों कुल संख्या बढ़कर 1,81,74,880 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पिछले सप्ताह संक्रमण के दैनिक औसत मामलों की संख्या 10,186 रही।
नए मामलों में 35 विदेश से आये लोगों के हैं, जिनकी कुल संख्या बढ़कर 33,064 हो गई हैं। देश में इस समय गंभीर संक्रमितों की संख्या इस वक्त 117 है, जो पिछले दिन की तुलना में 12 कम हैं। इस बीमारी के संक्रमण से 20 और लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 24,299 हो गयी है। देश में कोरोना मृत्यु दर 0.13 प्रतिशत है।
न्यूजीलैंड में दो दिन में कोरोना के 10,191 नए मामले
न्यूजीलैंड में पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 10191 नए मामले सामने आए और इस महामारी से 14 और मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि ऑकलैंड में सबसे ज्यादा 2997 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा पिछले दो दिनों में न्यूजीलैंड सीमा पर कोरोना महामारी के 111 नए मामले पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न अस्पताल में 371 कोरोना सक्रिय मामलों का उपचार किया जा रहा है और नौ मरीजों को गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में रखा गया है।
न्यूजीलैंड में 2020 के शुरू में कोरोना महामारी का मामला सामने आया था तब से लेकर अभी तक देश में कोरोना संक्रमण के 12,00,706 मामले सामने आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- UNMISS में तैनात भारतीय शांति सैनिकों को अनुकरणीय सेवाओं का मिल रहा सम्मान
