बरेली: उपमुख्यमंत्री से मिले हिंदुस्तान स्काउट्स गाइड्स
अमृत विचार, बरेली। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड्स ने सोमवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। इस दौरान स्काउट गाइड्स की ओर से बताया गया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय ने मान्यता देते हुए प्रदेश सरकार के खेल मंत्रालय को निर्देश देते हुए कहा है कि जिला स्तर पर …
अमृत विचार, बरेली। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड्स ने सोमवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। इस दौरान स्काउट गाइड्स की ओर से बताया गया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय ने मान्यता देते हुए प्रदेश सरकार के खेल मंत्रालय को निर्देश देते हुए कहा है कि जिला स्तर पर भी सभी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिलाधिकारी को भारत सरकार के पत्र की कॉपी प्रेषित की जाए। इस बात पर सहमति जताते हुए उप मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया वह शीघ्र ही इस पर कार्रवाई करवाएंगे। बरेली से हिमांशु सक्सेना अलका मिश्रा उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: लाल फाटक पर गर्डरों की लांचिंग अब हो सकती है शुरू
