बरेली: कर्फ्यू की खबर चलाने वाले दो यूट्यूब चैनल पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। दंगा बिग अपडेट और बरेली में कर्फ्यू की खबर चलाने वाले दो यूट्यूब चैनल के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि बिना प्रमाणिकता के खबर चलाकर शहर के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई।कोतवाली इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने बताया कि शहर में …

अमृत विचार, बरेली। दंगा बिग अपडेट और बरेली में कर्फ्यू की खबर चलाने वाले दो यूट्यूब चैनल के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि बिना प्रमाणिकता के खबर चलाकर शहर के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई।कोतवाली इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने बताया कि शहर में चलने वाले यूट्यूब चैनल आर ए नॉलेज वर्ल्ड और बरेली प्रोडक्शन ने रविवार को बिना प्रमाणिकता के खबर चलाई कि बरेली में दंगा, शहर में लगा कर्फ्यू।

3 जुलाई तक धारा 144 लगी। इसके साथ ही बरेली से बड़ा ऐलान, 10 जून को होगा काम। सोशल मीडिया पर खबरें चलने के बाद तमाम लोग अधिकारियों के साथ अपने-अपने लोगों को फोन करके शहर का माहौल पूछने लगे। इसके बाद पुलिस अधिकारियों के कहने पर इस फर्जी वीडियो और अन्य सामग्री को हटवाया गया। अधिकारियों के कहने के बाद पुलिस ने दोनों यूट्यूब चैनल के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

बंद हो सकते हैं दोनों यूट्यूब चैनल
पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस की टीम दोनों यूट्यूब चैनलों के बारे में जानकारी जुटा रही है। यदि उनका कोई रजिस्ट्रेशन नहीं होगा तो उन्हें बंद कराया जा सकता है। इसके साथ और भी यूट्यूब चैनलों के बारे में जानकारी की जा रही है।

रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी-
जिले में कर्फ्यू और दंगे की फर्जी खबर चलाने वाले दो यूट्यूब चैनल पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बंच केबिल में आग लगने से महानगर में बिजली गुल

 

संबंधित समाचार