हरदोई: मूंगफली भूनते समय लगी आग, 16 घरों की गृहस्थी जलकर हुई खाक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरपालपुर/हरदोई। जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के डिगासर गांव में सोमवार को गांव के कुछ बच्चे आग में मूंगफली भूँन रहे थे।तभी आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया।जिससे गांव के ही कमलेश, पवन, भोला सुंदर, सर्वेश, रघुवीर, सीताराम, मुकेश, मैकाराम धर्मेंद्र, बालकराम, टरीराम पृथ्वीराज, गिरेंद्र, रावेंद्र रामशरण के घर जलकर राख हो …

हरपालपुर/हरदोई। जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के डिगासर गांव में सोमवार को गांव के कुछ बच्चे आग में मूंगफली भूँन रहे थे।तभी आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया।जिससे गांव के ही कमलेश, पवन, भोला सुंदर, सर्वेश, रघुवीर, सीताराम, मुकेश, मैकाराम धर्मेंद्र, बालकराम, टरीराम पृथ्वीराज, गिरेंद्र, रावेंद्र रामशरण के घर जलकर राख हो गए।

आगजनी में करीब आठ लाख रूपये से अधिक का नुकसान का अनुमान है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से कई घंटे में आग पर काबू पाया। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आगजनी में हुए नुकसान का आकलन कर रही है।

यह भी पढ़ें:-सुनवाई के दौरान झारखंड उच्च न्यायालय में लगी आग, मची अफरातफरी

संबंधित समाचार