सीतापुर: ओवरब्रिज से गिरकर फिजियोथेरेपिस्ट की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। सोमवार को एक फिजियोथेरेपिस्ट की बिजवार ओवरब्रिज से नीचे गिरने से मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि वह सीएचसी से डयुटी कर वापस लौट रहे थे। खैराबाद थानाक्षेत्र के मोहल्ला माखूपुर …

सीतापुर। सोमवार को एक फिजियोथेरेपिस्ट की बिजवार ओवरब्रिज से नीचे गिरने से मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि वह सीएचसी से डयुटी कर वापस लौट रहे थे।

खैराबाद थानाक्षेत्र के मोहल्ला माखूपुर निवासी सौरभ मिश्रा उम्र 35 वर्ष पिता सत्यप्रकाश मिश्रा परसेंडी सीएचसी में फिजियोथैरेपी के पद पर तैनात थे। सोमवार को रोज की तरह डयुटी कर वह बाइक से वापस लौट रहे थे। बिजवार ओवरब्रिज पर पहुंचने के दौरान अचानक वह ओवरब्रिज से नीचे गिर गये। जिसे देखकर आसपास के लोग भागकर पहुंचे।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अचानक हुये हादसे में हुई मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि पिछले एक हफ्ते में ओवरब्रिज से गिरकर ये दूसरी मौत है। लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज मोड़ के पास रेलिंग के पास लोहे का जाल लगवा दिया जाये, ताकि इस तरह के हादसे दुबारा न हों।

यह भी पढ़ें:-बरेली: सितंबर तक कैसे पूरा होगा फुट ओवरब्रिज का निर्माण

संबंधित समाचार