शक्तिफार्म: विवाहिता और आठ माह की बच्ची का शव मिलने से सनसनी
शक्तिफार्म, अमृत विचार। दो दिन से मासूम बच्ची के साथ लापता विवाहिता और उसकी आठ माह की बच्ची का शव शक्तिफार्म से सटे सिडकुल क्षेत्र के पीपल हत्था जंगल में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस प्रथम दृष्टया …
शक्तिफार्म, अमृत विचार। दो दिन से मासूम बच्ची के साथ लापता विवाहिता और उसकी आठ माह की बच्ची का शव शक्तिफार्म से सटे सिडकुल क्षेत्र के पीपल हत्था जंगल में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।
गौरतलब है कि पिंकी हालदार (33) पत्नी नित्यानंद हालदार अपने मायके जयंत नगर से बीते शनिवार को अपनी 8 माह की बच्ची को लेकर कहीं चली गई थी। परिजनों ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर विवाहिता की बहुत खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजनों ने चौकी पर पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।
सोमवार को शक्तिफार्म से लगे सिडकुल क्षेत्र के पीपल हत्था जंगल में विवाहिता का पेड़ से लटकता मिला जबकि बच्ची का शव भी पास ही पड़ा मिला। वहीं रुद्रपुर से पहुंची विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने मृतका व बच्चे के शव का मुआयना किया। उन्होंने आशंका जताई है कि बच्चे की गला दबाकर हत्या करने के बाद विवाहिता ने फांसी लगाकर खुद भी आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि विवाहिता के दो बच्चे थे जिसमें से चार वर्ष का बेटा और 8 माह की लड़की थी। उसका विवाह नित्यानंद हालदार निवासी माला कॉलोनी गांधी नगर थाना गजरौला जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश से हुआ था। पुलिस घटना के सही कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
