वकार यूनुस से तुलना किए जाने पर उमरान मलिक बोले- ‘मैं उन्हें फॉलो नहीं करता, ये भारतीय हैं मेरे आदर्श’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के (IPL 2022) 15वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने शानदार बॉलिंग करते हुए 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं। पूरे सीजन में उमरान ने 150 किलोमीटर (93 मील) प्रति घंटे या उससे ज्यादा की रफ्तार से गेंदें फेंककर सुर्खियां बटोरीं। इस शानदार प्रदर्शन के …

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के (IPL 2022) 15वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने शानदार बॉलिंग करते हुए 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं। पूरे सीजन में उमरान ने 150 किलोमीटर (93 मील) प्रति घंटे या उससे ज्यादा की रफ्तार से गेंदें फेंककर सुर्खियां बटोरीं। इस शानदार प्रदर्शन के चलते उमरान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम में जगह मिली है।

वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने तो उमरान मलिक की तुलना पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस से की थी। अब उमरान ने वकार यूनुस से तुलना किए जाने पर जवाब दिया है। उमरान ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, ‘मैंने वकार यूनुस को फॉलो नहीं किया है। मेरे पास नेचुरल प्रोसेस है। मेरी आइडल खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर भाई शामिल हैं। मैं शुरुआत में इन्हीं को फॉलो कर रहा था। दूर ले जाने का कोई मतलब नहीं है। अगर ऐसा होना तय है, तो यह होकर रहेगा।

उमरान ने कहा कि ‘मैं अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं। मुझे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों में मौका मिला है। मेरा लक्ष्य होगा कि हम सभी पांच मैच जीतें, मैं अच्छा प्रदर्शन करूं और अकेले दम पर भारत के लिए उन मैचों को जीतूं। सबसे पहले मैं पूरे भारत से मिल रहे प्यार और सम्मान के लिए आभारी हूं। रिश्तेदार और अन्य लोग घर आते रहते हैं, जिससे बहुत अच्छा लगता है। मैं आईपीएल के बाद थोड़ा व्यस्त रहा हूं, लेकिन प्रैक्टिस से कभी नहीं चूका।

ब्रेट ली ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, ‘मैं उमरान का बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे लगता है कि उमरान मलिक के पास बल्लेबाजों के खिलाफ कहर बरपाने के लिए काफी गति है। वह एक प्रतियोगी और टॉप व्यक्ति हैं, जो पुराने तेज गेंदबाजों की तरह दौड़ते हैं। मेरे दिमाग में वकार यूनुस का नाम आता है, जो उमरान की तरह दौड़ा करते थे।

ये भी पढ़ें : जो रूट के दिखाए मार्ग पर चलना चाहते हैं मार्नस लाबुशेन

 

संबंधित समाचार